Advertisement
तृणमूल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प में दो लोग घायल
चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा अंतर्गत चोपड़ा का कोटगछ शुक्रवार को भी सरगर्म रहा. ज्ञात हो कि गुरुवार को चोपड़ा थानांतर्गत कोटगछ में तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच गोलबारी और बमबाजी हुई. दोनों पक्षों ने ही एक दूसरे पर गोलीबारी और बमबाजी करने के आरोप लगाये हैं. वहीं, कांग्रेसियों का कहना […]
चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा अंतर्गत चोपड़ा का कोटगछ शुक्रवार को भी सरगर्म रहा. ज्ञात हो कि गुरुवार को चोपड़ा थानांतर्गत कोटगछ में तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच गोलबारी और बमबाजी हुई. दोनों पक्षों ने ही एक दूसरे पर गोलीबारी और बमबाजी करने के आरोप लगाये हैं. वहीं, कांग्रेसियों का कहना है कि गोलीबारी में उनके दो कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद कांग्रेसियों ने ग्रामीण सड़क पर अवरोध खड़ाकर विरोध जताया. वहीं, पुलिस ने गोलीबारी और बमबाजी की घटना से इंकार किया है.
इस्लामपुर के एएसपी कार्तिक मंडल ने बताया कि उत्तेजना का माहौल बना था. लेकिन हंगामा होने के पहले ही पुलिस ने मौके पर जाकर उसे नियंत्रित कर लिया. घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की एक शिकायत मिली है. उसी हिसाब से जांच की जा रही है. उधर, कांग्रेसियों का आरोप है कि गुरुवार को उनका एक कार्यकर्ता मोहम्मद ताहेरुल कोटगछ की तरफ जा रहे थे उसी समय अचानक तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया.
उनसे मारपीट कर उनकी मोटरबाइक छीन ली. उसके बाद ही वहां कांग्रेस समर्थक जमा हो गये और उसके बाद ही दोनों तरफ से गोलीबारी और बमबाजी की घटना घटी. उस दौरान उनके एक और कार्यकर्ता भी जख्मी हुए हैं.
उधर, तृणमूल की ओर से युवा तृणमूल के नेता जियाउल हक ने बताया कि घटना के रोज कांग्रेसियों ने उनके एक कार्यकर्ता के घर में घुसकर लूटपाट करने के बाद मारपीट भी की. पुलिस ने उनके एक कार्यकर्ता के घर से लूटी गयी एक गाय बरामद की है. असली अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
उधर, चोपड़ा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक राय ने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले से ही तृणमूल समर्थकों ने वहां अशांति का माहौल बनाकर रखा है. उनके कार्यकर्ताओं को मारा पीटा जा रहा है. गोलीबारी और बमबाजी की जा रही है. उन्होंने माहौल को शांत करने के लिये प्रशासन से सर्वदलीय बैठक करने की अपील की.
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को ही चोपड़ा प्रखंड के लक्खीपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत चाकलागछ में तृणमूल समर्थकों की गोलीबारी में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी. उसके बाद से ही तनाव कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement