10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ में रकम वापसी को लेकर विवाद, किशोर की चाकू से गोद व ईंट-रॉड से मार हत्या, सभी आरोपित गिरफ्तार

मसौढ़ी : थाना के कश्मीरगंज मोहल्ले में बीते गुरुवार की देर रात जुआ खेलने के दौरान रकम वापसी को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने चाकू से गोद कर व ईंट व रॉड से हमला कर 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी व शव को कूड़े के ढेर में छिपा दिया. इधर, शुक्रवार […]

मसौढ़ी : थाना के कश्मीरगंज मोहल्ले में बीते गुरुवार की देर रात जुआ खेलने के दौरान रकम वापसी को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने चाकू से गोद कर व ईंट व रॉड से हमला कर 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी व शव को कूड़े के ढेर में छिपा दिया. इधर, शुक्रवार को मोहल्लेवासियों ने शव को देखा.
बाद में उसकी पहचान थाना के मणिचक निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र समीर कुमार उर्फ विदूर के रूप में हुई. शुक्रवार को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. बाद में पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम व एफएसएल टीम की मदद से घटना में शामिल चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. समीर कुमार थाना के कश्मीरगंज निवासी अपने मामा प्रमोद कुमार के यहां ही रहता था.
बीते गुरुवार की देर रात कश्मीरगंज निवासी राज अंसारी उर्फ लोरिया ने समीर को जुआ खेलने के लिए उसके घर से बुलाकर पास स्थित सुलेमान साईं के घर के पास ले गया और वहां अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ जुआ खेलने लगा. इस बाबत सिटी एसपी (पूर्वी) राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि समीर जुआ खेलने के दौरान उन चारों युवकों से 25 सौ लेकर तीन हजार रुपये जीत लिया ओर घर लौटने लगा.
इस पर रकम हार गये युवकों ने उससे उसकी रकम लौटा देने को कहा. समीर द्वारा रकम लौटाने से इन्कार करने पर चाकू व ईंट और लोहे के रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उन्होंने उसके शव को कूड़े की ढेर में छिपा दिया और वहां से निकल भागे. इधर, शुक्रवार की सुबह मोहल्ले के लोगों की नजर कूड़े की ढेर में छिपाये गये शव पर पड़ी. बाद में उसकी पहचान सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र समीर कुमार उर्फ विदूर के रूप में हुई. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.
पुलिस ने मौके से आरोपितों के चप्पल भी बरामद की. उसके सहयोग से पुलिस ने पहले कश्मीरगंज निवासी मो रफीक अंसारी के पुत्र राज अंसारी उर्फ लोरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम के सहयोग से छापेमारी कर घटना में शामिल कश्मीरगंज के ही मो इम्तियाज आलम उर्फ घसीटन, विकास कुमार उर्फ जीतन व तैयब आलम को भी गिरफ्तार कर लिया.
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में से कुछ के कपड़े पर भी खून के धब्बे पाये गये हैं. हालांकि सिटी एसपी ने समीर की हत्या ईंट व रॉड से मारकर करने की बात कही.समीर को जुआ खेलने की लत थी. वह गुरुवार की रात अपने दोस्त के बुलावे पर अपनी नानी से सौ रुपये मांग कर ले गया था.समीर का शव बरामद होने के बाद एहतियातन पटना से रैपिड एक्शन फोर्स व अनुमंडल के अन्य थानों की पुलिस को मसौढ़ी बुला लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें