13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में कैंसर अस्पताल के शिलान्यास को लेकर किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची : रिनपास परिसर में टीएमएच मुंबई की तर्ज पर टाटा द्वारा विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल बनाया जायेगा. इस अस्पताल का शिलान्यास शनिवार को होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा इस अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जिला प्रशासन […]

रांची : रिनपास परिसर में टीएमएच मुंबई की तर्ज पर टाटा द्वारा विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल बनाया जायेगा. इस अस्पताल का शिलान्यास शनिवार को होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा इस अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
जिला प्रशासन की तरफ से 11 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, 170 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 22 पुलिस पदाधिकारियों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लाठी बल के अलावा वायरलेस सेट से लैस पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. 11 स्थानों पर प्रतिनियुक्ति स्थल बनाये गये हैं.
शिलान्यास समारोह में पूरी सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में सदर एसडीओ गरिमा सिंह एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय-प्रथम अमित रेणु होंगे. कार्यक्रम स्थल के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. वहीं, 15 मोटरसाइकिल दस्ता वायरलेस सेट के साथ तैनात कर दी गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति मुख्यमंत्री आवास से चांदनी चौक, चांदनी चौक से कांके चौक व कांके चौक से कार्यक्रम स्थल तक मोटरसाइकिल दस्ता वायरलेस सेट के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है.
  • 11 दंडाधिकारी व 170 पुलिस बल तैनात, 22 पुलिस पदाधिकारियों को भी किया गया तैनात
  • सदर एसडीओ और सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय-प्रथम को विधि-व्यवस्था का प्रभार
श्रेणी के हिसाब से बैठने की अलग-अलग व्यवस्था
समारोह स्थल में मुख्य मंच एवं वीआइपी गैलरी में बैठने वाले मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा आमलोगों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.
चिकित्सक दल भी तैनात रहेगा आयोजन स्थल पर
समारोह में चिकित्सक दल भी तैनात रहेगा. इनके अलावा एक एंबुलेंस, स्ट्रेचर, आवश्यक दवाओं की व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं, मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें