Advertisement
मोकामा : गुवाहाटी एलटीटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
मोकामा : गुवाहाटी एलटीटी(लोकमान्य तिलक टर्मिनल) एक्सप्रेस के यात्रियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. इसको लेकर मोकामा स्टेशन पर ट्रन तकरीबन 15 मिनट तक रुकी रही. हुआ यह कि बेगूसराय से ट्रेन के खुलने के बाद एक स्लीपर बोगी की लाइट अचानक खराब हो गयी. यात्रियों को अंधेरे में सफर करने में असुविधा होने […]
मोकामा : गुवाहाटी एलटीटी(लोकमान्य तिलक टर्मिनल) एक्सप्रेस के यात्रियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. इसको लेकर मोकामा स्टेशन पर ट्रन तकरीबन 15 मिनट तक रुकी रही. हुआ यह कि बेगूसराय से ट्रेन के खुलने के बाद एक स्लीपर बोगी की लाइट अचानक खराब हो गयी. यात्रियों को अंधेरे में सफर करने में असुविधा होने लगी.
उन्होंने टीटीई से इसकी शिकायत की. उन्होंने अगले स्टेशन पर लाइट ठीक करने का आश्वासन दिया, लेकिन वायर की खामियां दूर नहीं हो सकीं. इससे नाराज होकर यात्रियों ने गड़हरा स्टेशन पर वैक्यूम कर ट्रेन रोक दिया. वहीं, बोगी की बिजली ठीक करने की मांग को लेकर शोर मचाने लगे. तकरीबन आधे घंटे तक ट्रेन गड़हरा में रुकी रही. तब टीटीई ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. वहीं कंट्रोल से मोकामा स्टेशन पर लाइट दुरुस्त करने का आश्वासन मिला.
मोकामा में टेक्निशियन ने बोगी में बिजली को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन पार्ट्स के अभाव में उन्होंने खामियां दूर करने में असमर्थता जतायी. फिर ट्रेन को यहां से रवाना करा दिया गया, लेकिन यात्रियों ने प्लेटफॉर्म छोड़ते ही ट्रेन को वैक्यूम कर रोक लिया. वहीं ,उन्होंने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया. नाराज यात्री बार–बार ट्रेन में चेनपुलिंग कर रहे थे. विवश होकर गार्ड ने आरपीएफ को सूचना दी.
आरपीएफ जवानों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामले को शांत कराया. तब जाकर ट्रेन गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. मोकामा में ट्रेन तकरीबन 10 घंटे की देरी से 20:48 बजे पहुंची थी. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन की लेटलतीफी से वे पहले से ही परेशान हैं. दूसरी ओर पंखा व बत्ती गुल होने से उनकी परेशानी और ही बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement