Advertisement
पूरे कोयलांचल में धूमधाम से मनी दिवाली, पूजा स्थलों पर दर्जनों बकरों की दी गयी बलि
पिपरवार : दीपों का त्योहार दीवाली पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. पूरा कोयलांचल दीये व विद्युत लड़ियों से जगमग कर रहा था. इस अवसर पर लोगों ने घरों में धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद लोगों ने जम कर आतिशबाजी की. […]
पिपरवार : दीपों का त्योहार दीवाली पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. पूरा कोयलांचल दीये व विद्युत लड़ियों से जगमग कर रहा था. इस अवसर पर लोगों ने घरों में धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद लोगों ने जम कर आतिशबाजी की.
छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों ने भी पटाखे चलाये. मध्य रात्रि को काली मंदिर बचरा में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों बकरों की बलि दी गयी. आयोजन समिति ने रात्रि में खीर प्रसाद व गुरुवार को दोपहर खीचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए शाम में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. वहीं चिरैयांटांड़ में भव्य पंडाल निर्माण कर मां काली की पूजा की गयी.
इसके अलावा राय रेलवे स्टेशन व आरसीएम साइडिंग, खदान पिट ऑफिस में भी काली पूजा का आयोजन हुआ. प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद कुछ लोगों ने दीवाली पर जंगलों में छुप कर जुआ में भाग्य अाजमाया. गुरुवार को लोगों ने अपने-अपने घरों में पशु धन की पूजा की. गाय-बैल को धोने के बाद उनकी पूजा कर स्वादिष्ट पखेवा (खाना) खिलाया गया. शाम में कई जगहों पर गाय-डायर मेला का आयोजन किया गया.
खलारी. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. दीवाली पर्व को लेकर सुबह से ही लोग अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में लगे थे. फूल, माला, केले के थंभ व विद्युत लड़ियों से घर व दुकानों के मुख्य द्वार सजाये गये. केडी बाजार में काफी गहमा-गहमी रही. लोग पटाखे, फूलमाला, मिठाइयों की खरीदारी की. शाम में दुकानों तथा घरों में विधि-विधान से मां लक्ष्मी-श्रीगणेश की पूजा की गयी. रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से बाजार व गलियां जगमगा रही थी. देर रात तक रह-रहकर पटाखों व आतिशबाजी की गूंज सुनायी देती रही. छोटे बच्चे पटाखों को लेकर काफी उत्साहित थे.
बच्चियों ने घरौंदों की पूजा की
मैक्लुस्कीगंज. नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, कोनका, निंद्रा, दुल्ली, बसरिया सहित अन्य जगहों पर अंधेरा पर प्रकाश के विजय का पर्व दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. क्षेत्र में लोगों ने मिट्टी के दिये जला कर मां लक्ष्मी की पूजा की. वहीं महिलाओं ने अपने घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनायीं व घरौंदे की पूजी की. बच्चों ने भी पटाखे जला कर आनंद उठाया. उधर जोभिया व मैक्लुस्कीगंज रेलवे कॉलोनी में मां काली पूजा का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement