Advertisement
जीएम ने अनाथ आश्रम के बच्चों संग मनायी दीवाली, मां लक्ष्मी, मां काली और गोवर्धन पूजा की गयी
डकरा : डकरा क्षेत्र में दीवाली धूमधाम से मनायी गयी. बुधवार की रात लोग अपने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी पूजा की गयी. बच्चों ने घरौंदे बना कर पूरे उत्साह के साथ उसकी पूजा की. केडीएच स्थित लक्ष्मी पूजा स्थल पर लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे. वहीं केडीएच, चूरी, डकरा, डकरा […]
डकरा : डकरा क्षेत्र में दीवाली धूमधाम से मनायी गयी. बुधवार की रात लोग अपने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी पूजा की गयी. बच्चों ने घरौंदे बना कर पूरे उत्साह के साथ उसकी पूजा की. केडीएच स्थित लक्ष्मी पूजा स्थल पर लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे. वहीं केडीएच, चूरी, डकरा, डकरा साइडिंग काली मंदिर में मंगलवार की देर रात काली पूजा की गयी.
बुधवार को महाप्रसाद बांटा गया. मानकी काली मंदिर के बलि अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पूजा की. वहीं केडीएच काली पूजा समिति ने गुरुवार को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटी. जिसमें एनके एरिया के महाप्रबंधक सहित केडीएच परियोजना के सभी अधिकारी व कामगारों ने साथ बैठ कर प्रसाद खाया. डकरा बी टाइप खटाल व सुभाषनगर खटाल में गोवर्धन पूजा विधि विधान से की गयी. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर गाय को गो धन के रूप में पूजा की गयी और श्रद्धा के साथ सात प्रकार का अनाज पका कर खिलाया गया. यहां महाप्रसाद के रूप में खीर बांटी गयी.
जीएम सपरिवार अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ खुशियां बांटी : एनके एरिया के महाप्रबंधक एमके राव अपनी पत्नी व सहकर्मियों के पूरे परिवार के साथ मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली में स्थित माहेर अनाथ आश्रम जाकर वहां के बच्चों के साथ दीवाली मनायी. उन्होंने कहा कि प्रकाश का यह पर्व से हर घर में रोशन हो और सबका तन मन प्रफुलित हो. मौके पर वे बच्चों को नये कपड़े, पटाखे और मिठाई भी दिये. इस अवसर पर असैनिक विभाग के प्रमुख सैयद विदायतुल्लाह, डकरा पीओ यूसी गुप्ता, केडीएच खान प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी, दिवाकर साहू सहित कई अधिकारी और उनकी पत्नी मौजूद थीं.
जुआरियों को जगह बदल-बदल कर जुआ खेलना पड़ा : जुआ खेलने और खेलाने को लेकर खलारी पुलिस की सख्ती के कारण दीवाली के दिन क्षेत्र के कई जगहों पर जुआ तो खेला गया, लेकिन जुआरी जगह बदल-बदल कर खेलते रहे. ज्ञात हो कि खलारी थाना क्षेत्र में कई जगहों पर व्यवस्थित तरीके से जुआ अड्डा चलता रहा है.
मैक्लुस्कीगंज. नावाडीह में दीपोत्सव के अवसर पर डायर जतरा मेला लगा. इसका उद्घाटन लपरा मुखिया पुतुल देवी, समिति के अध्यक्ष रवि गंझू व समाजसेवी दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मेले में कपिल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों सहित कुमार तन्नु व माही कुमारी ने नागपुरी व भोजपुरी नृत्य पेश कर ऑर्केस्ट्रा में श्रोताओं को खूब झुमाया. मेले में लातेहार, रांची, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, लोहरदगा आदि जगहों से आये लोगों ने ईख, खिलौने, कृषि उपयोगी सामान, शृंगार आदि की खरीदारी की.
मेला के सफल आयोजन मे गोविंद प्रसाद साहू, शुभम ठाकुर, अनिल गुप्ता, बिजय ठाकुर, शिवनारायण लोहरा, प्रकाश गुप्ता, अजीत गुप्ता का सराहनीय योगदान किया.
खलारी. खलारी प्रखंड क्षेत्र में दीवाली की रात मां काली की पूजा धूमधाम से हुई. मुहुर्त के अनुसार भतुआ बलि दी गयी. गुरुवार सुबह में पुन: पूजा-अर्चना व हवन किया गया. काली पूजा को लेकर खलारी रेलवे स्टेशन कैंपस सहित कई जगहों पर खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. वहीं मानकी स्थित काली मंदिर में गुरुवार को बकरे की बलि दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement