9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : नहीं रहे पूर्व मुखिया तिलक सिंह

बेड़ो : जमनीपंड़रा गांव निवासी पूर्व मुखिया, समाजसेवी सह बाबा घघारी धाम के संरक्षक तिलक सिंह (85 वर्ष) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. वह एक सप्ताह से बीमार थे. अॉर्किड अस्पताल, रांची में इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया. मुखाग्नि पोते विवेक सिंह ने दी. तिलक […]

बेड़ो : जमनीपंड़रा गांव निवासी पूर्व मुखिया, समाजसेवी सह बाबा घघारी धाम के संरक्षक तिलक सिंह (85 वर्ष) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. वह एक सप्ताह से बीमार थे. अॉर्किड अस्पताल, रांची में इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया.
मुखाग्नि पोते विवेक सिंह ने दी. तिलक सिंह 1970 से 2009 तक जहाना पंचायत के मुखिया थे. उन्होंने घघारी धाम प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए इसे राज्य स्तर पर पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया था. शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते हुए जमनी में अपनी डेढ़ एकड़ जमीन दान देकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल खुलवाया था. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.
अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व देवकुमार धान, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री बाणी कुमार राय, मुखिया सुनील कच्छप, जमुना सिंह, जगन्नाथ भगत, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, डॉ एसपी साहू व नकुल सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें