13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI ने विजय माल्या के खिलाफ LoC बदले जाने का रिकॉर्डों खुलासा करने से किया इनकार

नयी दिल्ली : सीबीआई ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) को कमजोर किये जाने से जुड़े रिकॉर्डों का खुलासा करने से इनकार किया है. इसके लिए जांच जारी रहने का हवाला दिया है. माल्या 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में आरोपी है. इसे भी […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) को कमजोर किये जाने से जुड़े रिकॉर्डों का खुलासा करने से इनकार किया है. इसके लिए जांच जारी रहने का हवाला दिया है. माल्या 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में आरोपी है.

इसे भी पढ़ें : भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन की अदालत से लगा करारा झटका, जानिये क्यों…?

पुणे निवासी विहार दुर्वे की एक आरटीआई अर्जी के जवाब में जांच एजेंसी ने सूचना मुहैया कराने से इनकार करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा आठ (1) का जिक्र किया. यह धारा उन सूचनाओं का खुलासा नहीं करने से छूट प्रदान करती है, जो जांच प्रक्रिया या अपराधी के अभियोजन को प्रभावित करती हो.

हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब एक सार्वजनिक प्राधिकार इस धारा का क्रियान्वयन करेगा, तब उसे इस बारे में विस्तृत वजह बतानी होगी कि खुलासा किस तरह से प्रक्रिया को प्रभावित करता है.

सीबीआई ने माल्या की हिरासत की मांग करते हुए एलओसी जारी किया था, लेकिन एक हैरत भरे कदम के तहत उसने इसे कमजोर करते हुए आव्रजन अधिकारियों को माल्या के यात्रा करने के मामले में एजेंसी को महज सूचना भर देने को कहा.

इसे कमजोर किये जाने के बाद माल्या पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष पेश हुआ और यहां तक कि विदेश यात्रा की तथा फिर लौट भी आया. हालांकि, मार्च, 2016 में वह देश से इंग्लैंड गया, लेकिन तब से नहीं लौटा और वहां प्रत्यर्पण के खिलाफ एक मुकदमा लड़ रहा है.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, तत्कालीन सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा को एलओसी की प्रकृति में बदलाव के बारे में अवगत नहीं रखा गया, जिसे पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी ने एजेंसी के एक संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के मौखिक निर्देशों पर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें