7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मप्र : शिवराज के साले संजय कांग्रेस के टिकट पर वारासिवनी सीट से लड़ेंगे चुनाव

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह मसानी कांग्रेस के टिकट पर बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. मसानी तीन नवंबर को भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस में शामिल होते वक्त उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश […]

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह मसानी कांग्रेस के टिकट पर बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. मसानी तीन नवंबर को भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

कांग्रेस में शामिल होते वक्त उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश को शिवराज सिंह चौहान की नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की जरूरत है. मसानी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और उनका नाम कांग्रेस द्वारा बुधवार की रात जारी 29 प्रत्याशियों की चौथी सूची में शामिल है. मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने अब तक 213 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बाकी 17 सीटों के लिए पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.

चौथी सूची में कांग्रेस ने बुरहानपुर एवं सिरोज सीटों के लिए पहले घोषित दो प्रत्याशियों को बदल दिया है. सिरोज सीट पर अशोक त्यागी के स्थान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के करीबी मशरत शाहिद को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि बुरहानपुर सीट से हामिद काजी के स्थान पर अब रविंद्र महाजन को टिकट दिया गया है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी ने पहली सूची में हामिद काजी को बुरहानपुर सीट से टिकट दिया था, लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों के चलते उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया और टिकट वापस कर दिया था. इसलिए पार्टी ने उनके स्थान पर रविंद्र महाजन को उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें