17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा

धनबाद : कोयलांचल में मंगलवार को काली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार काली मां का वार होने के कारण पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. चिल्ड्रेन पार्क में पूजा पंडाल का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. उन्होंने कोयलांचल वासियों को काली पूजा और दीवाली की शुभकामनाएं दी. श्रीश्री श्याम पूजा समिति […]

धनबाद : कोयलांचल में मंगलवार को काली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार काली मां का वार होने के कारण पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. चिल्ड्रेन पार्क में पूजा पंडाल का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. उन्होंने कोयलांचल वासियों को काली पूजा और दीवाली की शुभकामनाएं दी.
श्रीश्री श्याम पूजा समिति के कमल कुमार ने बताया कि यहां 39 सालों से यहां पूजा करायी जा रही है. हर वर्ष यहां तीन दिवसीय काली मेला लगता है. काली मेला में दूर-दराज से भक्त आते हैं. आद्या काली मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आये. मां की अर्चना के बाद महाआरती की गयी. हरि मंदिर हीरापुर, हटिया काली मंदिर, स्टील गेट, पुराना बाजार काली मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी.
‘मंगल की सेवा सुन मेरी देवा हाथ जोड़ तेरे द्वारा खड़े, पान सुपारी ध्वजा नारियल ले ज्वाला तेरी भेंट करें…’ मंगला आरती गायी गयी. तेलीपाड़ा काली मंदिर में पूजा का 248वां साल है. यहां पंडाल का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने किया. मौके पर जगत महतो समेत काफी संख्या में भक्त मौजूद थे. देर रात्रि तक मां की आराधना की गयी. यहां बली प्रथा है. मन्नत पूरी होने पर भक्त मां के चरणों में अपनी श्रद्धा भक्ति समर्पित करते हैं. पूजा की समाप्ति के बाद भक्तों के बीच भोग वितरित किया गया. हजारों भक्तों ने मां का भोग ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें