देवघर : बाबा नगरी में छोटी दीपावली परंपरागत तरीके से मनायी गयी. इस अवसर पर शाम होते ही घरों के बाहर यमदीप जलाये गये. घर-मुहल्लों के बच्चों ने इम जाम यम राजा… के संबोधन के साथ चारों ओर जमीन पर डंडा मार कर छोटी दिवाली की खुशी मनायी. इसके बाद ही बच्चे अपने घरों में प्रवेश किये. बुधवार को माता लक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.
मंगलवार को छोटी दिवाली पर शाम छह बजे के बाद ही घर की महिलाएं मुख्य गेट की झाडू से सफाई कर पानी से धोयी. इसके बाद घर के बायीं ओर भैंस के गोबर से दीप बना कर रखा गया. इसमें सरसों तेल से दीप को जलाया. यह दीप रात्रि तक जलता रहा. यह मंदिर के आसपास के शिवगंगा लेन, बैद्यनाथ लेन, आशुतोष भगत लेन, तारणी ठाकुर लेन, चक्रवर्ती लेन, हरिहरबाड़ी, छतीसी, बिलासी आदि मुहल्लों में देखा गया.
इस संबंध में मनोज महाराज ने बताया कि छोटी दिवाली का बहुत महत्व है. यम दीप जला कर भगवान राम से भक्त अपनी व्यथा को बताये हैं. राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मनौती मांगते हैं. इसके बाद ही भगवान राम राक्षसों का नाश कर लंका पर विजय प्राप्त कर विभीषण को गद्दी पर बैठा कर अयोध्या आते हैं.
सरदार पंडा की नयी हवेली में जला यमदीप
देवघर. मंगलवार को सरदार पंडा की हवेली में यमदीप जलाया गया. सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा की उपस्थिति में परिवार की महिला ने जलाया. इससे तीर्थपुराेहितों में खुशी देखी गयी. नयी हवेली बनने के बाद पहली बार यमदीप जलाया गया. तीर्थपुरोहितों में सरदार पंडा के जमाने की चर्चा करते सुना गया. इसमें अधिकांश तीर्थपुरोहित सरदार पंडा श्रीश्री भवप्रीता नंद ओझा की यादें ताजा कर दी.