25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 63 में अवैध निर्माण तोड़ेगा निगम, निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों ने अवैध निर्माण कार्य रूकवाया

कोलकाता : न्यू मार्केट थाने क्षेत्र के 30 नंबर फ्री स्कूल स्ट्रीट इलाके में पिछले कई दिनों से अवैध निर्माण चल रहा है. कोलकाता नगर निगम को सूचना मिलते ही निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी मंगलावर को मौके पर पहुंच कर धारा 400 के तहत कार्य को रुकवा दिया. अब निगम की छुट्टी समाप्त […]

कोलकाता : न्यू मार्केट थाने क्षेत्र के 30 नंबर फ्री स्कूल स्ट्रीट इलाके में पिछले कई दिनों से अवैध निर्माण चल रहा है. कोलकाता नगर निगम को सूचना मिलते ही निगम के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी मंगलावर को मौके पर पहुंच कर धारा 400 के तहत कार्य को रुकवा दिया. अब निगम की छुट्टी समाप्त होते ही इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ दिया जायेगा. इस विषय में निगम के बिल्डिंग विभाग के डायरेक्टर जनरल (2) ने बताया कि सोमवार रात में इस संबंध में निगम को शिकायत मिली थी.
सुबह बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निगम की धारा 400 के तहत नोटिस जारी कर निर्माण कार्य को रोक दिया. इमारत काफी पुरानी है. इसके हर फ्लोर में 10/10 यानी नौ स्क्वायर मीटर का कमरा तैयार किया जा रहा था. निगम की छुट्टी शुक्रवार को खत्म होगी. शनिवार को निगम के खुलते ही इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ने के कार्य को आरंभ किया.
स्थानीय पार्षद सुष्मिता भट्टाचार्य ने हमें बताया कि उनके वार्ड में 28 व 45 नंबर रफी अहमद किदवई रोड में भी अवैध निर्माण चल रहा है. यहां भी पुरानी इमारत में निर्माण किया जा रहा है. इसकी शिकायत भी निगम से की गयी है. 30 नंबर फ्री स्कूल स्ट्रीट इलाके के संबंध में कहा कि उनके पास इस संबंध में अब तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें