20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, मिट्टी के दीये, खिलौने, मूर्तियां भारी पड़ी चाइनीज सामान पर

गढ़वा : दीपावली को लेकर मंगलवार को बाजारों में सामान की खूब खरीदारी हुई. गढ़वा शहर सहित प्रखंडों के भी सभी बाजारों में दीपावली पूजा से संबंधित सामानों को एक दिन पूर्व खरीदने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. मिट्टी के दीये, ढक्कन, खिलौने, मूर्तियां, तसवीर, धूप, अगरबत्ती, नारियल से लेकर पूजा […]

गढ़वा : दीपावली को लेकर मंगलवार को बाजारों में सामान की खूब खरीदारी हुई. गढ़वा शहर सहित प्रखंडों के भी सभी बाजारों में दीपावली पूजा से संबंधित सामानों को एक दिन पूर्व खरीदने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. मिट्टी के दीये, ढक्कन, खिलौने, मूर्तियां, तसवीर, धूप, अगरबत्ती, नारियल से लेकर पूजा के सभी सामान, पटाखे, मिठाई, मोमबत्ती, तेल आदि की खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग गढ़वा बाजार में पहुंचे हुए थे.
दीवाली के सामान की बिक्री के लिए जगह-जगह दुकान लगाये गये थे. बाजार में चाइनीज झालर, पटाखे व खिलौने के भी दुकान सजे हुए थे. यद्यपि पहले की अपेक्षा चाइनीज सामान की बिक्री काफी प्रभावित हुई है. विदित हो कि प्रकाश का पर्व दीपावली की तैयारी सभी क्षेत्रों में एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है.
शारदीय नवरात्र के बाद इसमें लोग और गंभीरता से जुट जाते हैं. इस दौरान घरों की साफ-सफाई से लेकर उसे सजाने का काम किया जाता है. इसके बाद अब दीवाली के दिन दीपक जलाने के लिए लोग दीया-बाती के साथ मिठाई, खिलौने व मूर्तियों को खरीदने की चिंता है. बाजार में सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी हुई. विभिन्न स्थानों पर परंपरागत रूप से मां लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा रखकर की पूजा की जा रही है. कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.
50 से 120 रुपये प्रति सैकड़ा बिका मिट्टी का दीया
बाजार में इस साल मिट्टी के दीये, खिलौने एवं मूर्तियों की बिक्री संतोषजनक रही. दीया इस साल 50 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति सैकड़ा बिक रहा था. जबकि मिट्टी के खिलौने का दर 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक था. आर्टिफिशियल माला पांच रुपये से 30 रुपये तक में मिल रहा था. जबकि मिठाई में लड्डू की ज्यादा खरीदारी हुई. लड्डू 120 रुपये से लेकर 350 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. पूजा सामग्री आम दिनों की तरह सामान्य दर पर बिक रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें