नयी दिल्ली : दीपावली का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर लोग खरीदारी में जुट गये हैं. दीपावली पर लोग डेकोरेटिव आइटम से लेकर मूर्तियों और दीया की खूब खरीदारी कर रहे हैं. इसी बीच क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने खरीदारी करने वालों को एक सलाह दी है. सहवाग ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दीपावली की खरीदारी उनसे करें जो आपकी वजह से दीपावली मना पायें…
Deepawali ki khareed daari unse kijiye jo aapki vajah se Deepawali mana paayein !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2018