19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि आधारित शिक्षा के क्षेत्र में देवघर को मिला दिवाली का तोहफा, रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज में पढ़ाई शुरू

देवघर : कभी विश्वकवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने देवघर में कृषि की अपार संभावना जतायी थी. कृषि को बढ़ावा देने के लिए गुरुदेव ने देवघर के रिखिया में शांति निकेतन स्थापना करने को इच्छुक थे. इस इलाके में खेती को तकनीक रूप से समृद्ध करने के लिए रवींद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता हाइकोर्ट से एग्रीकल्चर सेटलमेंट […]

देवघर : कभी विश्वकवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने देवघर में कृषि की अपार संभावना जतायी थी. कृषि को बढ़ावा देने के लिए गुरुदेव ने देवघर के रिखिया में शांति निकेतन स्थापना करने को इच्छुक थे. इस इलाके में खेती को तकनीक रूप से समृद्ध करने के लिए रवींद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता हाइकोर्ट से एग्रीकल्चर सेटलमेंट कंपनी बनवायी थी, लेकिन इस इलाके में पानी की कमी की वजह से गुरुदेव का यह सपना अधूरा रह गया था.
आज 150 वर्ष बाद गुरुदेव का वह सपना साकार हुआ. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की जिद से दीपावली से ठीक पहले कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो गयी. गुरुदेव तो नहीं हैं, लेकिन उनके तकनीकी कृषि को बढ़ावा देने के लिए मोहनपुर प्रखंड स्थित बैजनडीह गांव में रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय में पांच नवंबर से पढ़ाई शुरू हो गयी.
पहले दिन 47 छात्रों का रजिस्ट्रेशन रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय हुआ.
कृषि वैज्ञानिक ले रहे हैं क्लास : कृषि वैज्ञानिकों द्वारा छात्रों को पढ़ाया जा रहा था. 25 करोड़ रुपये की लागत से सुंदर कृषि महाविद्यालय प्राकृतिक छटा के बीच करीब 90 एकड़ भूमि में फैला है. इस कैंपस में क्लास रुम, प्रशासनिक भवन, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वॉस हॉस्टल, प्रोफेसर व कर्मियों का सुंदर आवास बनकर तैयार है. इस कृषि महाविद्यालय में प्रत्येक सत्र में 100 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होगी. इस कैंपस में तकनीकी खेती होगी व संताल परगना के किसानों को तकनीकी खेती की ट्रेनिंग भी दी जायेगी. बीज का डिमोस्ट्रेशन भी होगा.
विश्वकवि का सपना हुआ साकार
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का सपना पूरा होने में ्रसंताल परगना गौरवान्वित है. 21 नवंबर को कृषि मंत्री रणधीर सिंह के साथ मैं इस महाविद्यालय का औपचारिक रूप से उद्घाटन करुंगा. देवघर में पहले बीआइटी मेसरा, मधुपुर में पॉल्टेक्निक कॉलेज था, अब कृषि कॉलेज भी चालू हो गया. हंसडीहा में डेयरी कॉलेज दिसंबर से चालू हो जायेगा. इसके लिए पीएम, सीएम का आभार व कृषि मंत्री रणधीर सिंह को बधाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें