Advertisement
शहर के 105 मंदिर व पंडालों में आज विराजेंगी मां काली
भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के 105 काली मंदिरों व पंडालों में आज आधी रात को निशा पूजा कर मां काली की प्रतिमा को स्थापित की जायेगी. मंगलवार की शाम को परंपरा के अनुसार घरों के बाहर यम के दीये भी जलाये जायेंगे. शहर के विभिन्न स्थानों पर काली पूजा को लेकर तैयारी पूरी हो […]
भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के 105 काली मंदिरों व पंडालों में आज आधी रात को निशा पूजा कर मां काली की प्रतिमा को स्थापित की जायेगी. मंगलवार की शाम को परंपरा के अनुसार घरों के बाहर यम के दीये भी जलाये जायेंगे. शहर के विभिन्न स्थानों पर काली पूजा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रतिमाओं को रंग रोगन का काम पूरा हो गया है.
नगर निगम क्षेत्र स्थित शहर में 78 व नाथनगर में 18 स्थानों पर काली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मंदिरों के आसपास भव्य तोरण द्वार सजाया जा गया है. वहीं रंग बिरंगे झालर से पंडालों, ताेरण द्वार व मंदिरों की सजावट की गयी है. शहर के अधिकांश मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. कहीं मेला लगेगा. केंद्रीय समिति के प्रवक्ता गिरीशचंद्र भगत बताया कि मंगलवार देर रात प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
परबत्ती में दो दिनों तक लगेगा मेला: परबत्ती में काली पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बुधवार व गुरुवार को दोनों दिन मेला लगेगा. केंद्रीय समिति के प्रवक्ता गिरीशचंद्र भगत बताया कि गुरुवार को विसर्जन नहीं किया जायेगर. परबत्ती से सटे उर्दू बाजार पूजा स्थान पर पूजा की लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर के लिए भव्य तोरण द्वार सजाया गया है.
बूढ़ानाथ की बमकाली की ऊंचाई 18 फीट: बूढ़ानाथ मंदिर के समीप मां बमकाली की प्रतिमा का निर्माण पूरा कर लिया गया है. साज-सज्जा के बाद मूर्ति की ऊंचाई 18 फीट की हो जायेगी. यहां पर पूजन के दिन भंडारा का आयोजन होगा. बमकाली पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि काली पूजा की वैदिक विधि से पूजा पाठ किया जायेगा. काली पूजा को लेकर बूढ़ानाथ मुहल्ला समेत पूरे शहर में हर्ष का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement