21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोमुहानी पुल-रोड का बिना तैयारी हुआ उद्घाटन, तो विरोध करेंगे: सरयू राय

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि दोमुहानी पुल बनाने के बाद काफी जद्दोजहद के बाद पहुंच पथ का निर्माण पूरा हो रहा है. इसके उदघाटन के पूर्व कोल्हान के तीनों जिलों के डीसी बैठक कर पुल अौर रोड को सही ढंग से चालू करने पर बात की जायेगी. ऐसी व्यवस्था करने […]

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि दोमुहानी पुल बनाने के बाद काफी जद्दोजहद के बाद पहुंच पथ का निर्माण पूरा हो रहा है. इसके उदघाटन के पूर्व कोल्हान के तीनों जिलों के डीसी बैठक कर पुल अौर रोड को सही ढंग से चालू करने पर बात की जायेगी. ऐसी व्यवस्था करने को कहा जायेगा ताकि मानगो होकर बड़ी गाड़ी नहीं गुजरे. लेकिन अगर जैसे- तैसे पुल व रोड का उद्घाटन किया गया अौर गाड़ियों का मानगो होकर चलना बंद नहीं हुआ तो जनता के साथ मिल कर इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा.
श्री राय ने उक्त बातें सोमवार को मानगो राजस्थान भवन में निगम द्वारा आयोजित जनसुनवाई के दौरान कहीं. उन्होंनेे कहा कि वे वर्ष 2008 से इसमें लगे हुए थे. अब कंपनियों की गाड़ी को 19-20 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा, कंपनियां थोड़ा पेट्रोल-डीजल खर्च करें. मानगो अौर एनएच 33 के आसपास रहने वाले लोगों के लिए फ्लाईओवर बने, तभी लोगों का कल्याण हो सकेगा. श्री राय ने कहा कि शहर की बड़ी कंपनियों अौर कांदरबेड़ा व अासपास हाइवे की कंपनियों के हित के बजाय सरकार को जनता की चिंता करनी चाहिए.
विकास योजनाओं की माॅनीटरिंग करेगा सोशल अॉडिट सेल
जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार योजना आयोग देखरेख में सोशल आॅडिट सेल का गठन करेगी जो विधायक फंड समेत दूसरी योजनाओं की मॉनीटरिंग करेगा. मानगो नगर निगम की अोर से सोमवार को डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली जनसुनवाई में मंत्री ने यह जानकारी दी.
पीएम आवास के लिए यह संभवत: राज्य ही नहीं देश में पहली जनसुनवाई का उद्घाटन मंत्री सरयू राय ने किया और योजना का सोशल अॉडिट करने के बाद जनसुनवाई की प्रशंसा की. अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायक फंड समेत सरकार के सभी विभागों का सोशल अॉडिट किया जायेगा. इसके लिए वित्त सचिव अौर विकास आयुक्त से वार्ता की गयी है. मंत्री ने बताया कि उनके फंड या विभागों में जो काम आम लोगों के लिए लाखों खर्च कर किये जा रहे है, उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए. इसलिए सेल गठित कर योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने की तैयारी चल रही है.
इस मौके पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, सोशल अॉडिट यूनिट कोल्हान प्रभारी जगतनारायण जगत, विकास सिंह, अमरेंद्र पासवान, सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान आदि मौजूद थे. बता दें कि पहली नवंबर से लेकर तीन नवंबर के बीच सोशल अॉडिट यूनिट, झारखंड की छह सदस्यीय टीम ने मानगो के तीन वार्ड (8, 9 अौर 10) में निर्मित 461 पीएम आवास में से 96 भौतिक सत्यापन किया था.
कदमा व सोनारी में सरयू ने किया 10 करोड़ की छह योजनाओं का उद्घाटन
जमशेदपुर : सोमवार को मंत्री सरयू राय ने कदमा-सोनारी क्षेत्र में नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से 10 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित दो छठ घाट समेत छह योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके तहत कदमा रामजनम नगर रोड नंबर एक तथा नौ में छठ घाट, कदमा सती घाट में छठ घाट, कदमा गोस्वामी पथ हनुमान अखाड़ा में निर्मित दूसरे तल्ले, कदमा राजकीयकृत टाटा वर्कर्स उच्च विद्यालय के बगल में निर्मित चहारदीवारी, कदमा रामनगर दुर्गा पूजा मैदान पर निर्मित चहारदीवारी एवं गेट, सोनारी दोमुहानी के पास स्थित शहीद गंगा नारायण सिंह सामुदायिक भवन के द्वितीय तल का उद्घाटन किया. छठ के पहले दो छठ घाटों का निर्माण हो जाने से छठव्रतधारियों को पूजा करने में सुविधा होगी. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा, गोपाल जायसवाल, दीपू सिंह, चुन्नू भूमिज आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें