21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरा के अनुरुप शिल्पांचल में धनतेरस पर जम कर खरीदारी

आसनसोल : धनतेरस पर सोमवार को शिल्पांचल में 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. मान्यता के अनुसार धनतेरस पर नए वस्तुओं की खरीदारी से घर में धन की उपलब्धता हर वक्त रहती है. इसी मान्यता के तहत हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ नए वस्तु की खरीदारी जरूर करता है. इसे लेकर […]

आसनसोल : धनतेरस पर सोमवार को शिल्पांचल में 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. मान्यता के अनुसार धनतेरस पर नए वस्तुओं की खरीदारी से घर में धन की उपलब्धता हर वक्त रहती है. इसी मान्यता के तहत हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ नए वस्तु की खरीदारी जरूर करता है.
इसे लेकर एक दिन में सोमवार को शिल्पांचल में 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री 100 करोड़ रुपये की हुयी. सोना चांदी में बर्तन, भगवान की मूर्ति, गहने और सिक्कों की बिक्री 75 करोड़ रुपये, घरेलू उपयोग की समान टीवी, स्मार्ट फोन, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, मिक्सर ग्राइंडर आदि की बिक्री 50 करोड़ रुपया, पीतल के बर्तन, स्टील के बर्तन व अन्य घरेलू सामान की बिक्री 25 करोड़ रुपये की हुयी.
धनतेरस पर होने वाले कारोबार को देखते हुए बाजार में बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर जारी किया था. ऑफर का लाभ उठाने के लिए पिछले तीन दिनों से ग्राहक समान की खरीदारी के लिए सूची तैयार कर विभिन्न दुकानों और शोरूम में कीमत की जांच कर ऑर्डर बुक किये थे. जिसकी खरीदारी सोमवार को की. उक्त सभी सामानों की दुकान और शोरूम में सुबह से ही समान की खरीदारी के लिए ग्राहकों की लम्बी कतारें लगी.
अधिकांश ग्राहक विशेष शुभ मुहूर्त में ही समान खरीदने के लिए दुकानों में होड़ मचाये रखा.आसनसोल में स्थित रीको इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक सौम्य चौधरी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में औसत 20 से 25 लाख रुपये की सामानों की बिक्री हुयी है. स्मार्ट फोन के लिए ग्राहकों की भीड़ अधिक थी.
आसनसोल ऊषाग्राम स्थित रुद्रा हुंडई शोरूम के निदेशक देवदीप रुद्रा ने बताया कि उनके शोरूम से सोमवार को कुल 70 गाड़ियों की डिलीवरी हुयी. जिसकी कीमत औसत साढ़े पांच करोड़ रुपया है. मुर्गासोल स्थित बजाज ऑटो मूवर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष दारूका ने कहा कि उनके शोरूम से धनतेरस पर 110 बाइक की बिक्री हुयी. जिसकी कीमत 80 लाख रुपया है. सोने चांदी की एक दुकान में औसत 25 लाख रुपये की बिक्री हुयी.
ऑफर देने में बड़ी कम्पनियों को छोटे दुकानदारों ने भी टक्कर दी. सभी दुकानों में लॉटरी का कूपन दिया जा रहा है. सामान की खरीदारी पर गिफ्ट भी दिया जा रहा है. जिसका ग्राहकों ने भरपूर फायदा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें