13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां में बालू उत्खनन पर माले ने उठाये सवाल

सतगावां : भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को बसोडीह बाजार से पैदल मार्च निकाला. मार्च प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बिनोद यादव व संचालन सतगांवा प्रभारी सकलदेव यादव ने किया. बतौर मुख्य वक्ता धनवार के विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि सतगांवां […]

सतगावां : भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को बसोडीह बाजार से पैदल मार्च निकाला. मार्च प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बिनोद यादव व संचालन सतगांवा प्रभारी सकलदेव यादव ने किया. बतौर मुख्य वक्ता धनवार के विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि सतगांवां में राशन-केरोसिन, वृद्धा- विधवा पेंशन, दाखिल खारिज, बालू का अवैध उत्खनन, स्कूलों में शिक्षकों की कमी सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर माले आवाज बुलंकर कर रहा है.
यदि 17 नवंबर तक सभी मांगों पर उचित प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई तो 18 नवंबर को 10 हजार लोगों की गोलबंदी के साथ प्रखंड कार्यालय में भूख हड़ताल पर वे खुद बैठेंगे. उन्होंने कहा कि सतगांवां में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर यूपी और बिहार भेजा जा रहा है और जब यहां के गरीब किसान प्रधानमंत्री आवास और शौचालय बनाने के लिए बालू लाते हैं तो उन्हें पकड़ लिया जाता है.
माधोपुर से खैरा, गलवाती, नैयाचक जैसे गांवों तक सड़क नहीं बनना यहां के विधायक और सांसद के लिए शर्म की बात है. उन्होंने बीडीओ वैद्यनाथ उरांव से वार्ता करते हुए कहा कि अविलंब उक्त चारों गांवों में सड़क निर्माण के लिए उचित पहल किया जाए नहीं तो वे शीतसत्र में विधानसभा में मामले को उठायेंगे. उन्होंने जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की. वहीं तिसरी इनौस प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यहां के मंत्री होते हुए भी विकास का झूठा और खोखला मॉडल देखने को मिला है.
गांवां इनौस प्रखंड सचिव अशोक मिस्त्री ने कहा जनता के सवालों को लेकर पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो भाकपा माले अब चुप नहीं बैठेगी. धरना को आनंदी यादव, विनोद यादव, निपुल कुमार, प्रदीप यादव, सिकंदर अग्रवाल, उपेंद्र यादव, शंकर यादव, गणेश राय आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मनोहर लाल यादव, सिकंदर प्रसाद यादव, अमित कुमार, सदानंद सिंह, जावेद अख्तर, संजीत कुमार, सुनीता देवी, सुमा देवी, तरवा देवी, मालो देवी, साहवा देवी, कुंती देवी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें