Advertisement
सांसद अभिषेक बनर्जी ने किया काली पूजा पंडालों का उद्घाटन
नितुरिया : यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अभिषेक बनर्जी ने पुरुलिया जिले में कई काली पूजा पंडालों का उदघाटन किया. इससे राजनैतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है.जानकारों के अनुसार तृणमूल के प्रति आमलोगों में मुस्लिम परस्त की छवि बनी है. उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बलरामपुर प्रखंड में […]
नितुरिया : यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अभिषेक बनर्जी ने पुरुलिया जिले में कई काली पूजा पंडालों का उदघाटन किया. इससे राजनैतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है.जानकारों के अनुसार तृणमूल के प्रति आमलोगों में मुस्लिम परस्त की छवि बनी है. उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बलरामपुर प्रखंड में तृणमूल की भारी हार और भाजपा की जीत ने तृणमूल खेमे में आगामी लोकसभा चुनाव की तस्वीर खींच दी है. जमीन तलाश करने की पुरजोर कोशिश तृणमूल कर रही है.
तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को पुरुलिया जिला अंतर्गत कई जगहों पर काली पुजा पंडालों का उद्घाटन किया और पूजा अर्चना की. सांसद श्री बनर्जी ने पुरुलिया के बलरामपुर, पुरुलिया शहर तथा रघुनाथपुर के झाड़ूखामार के उमड़ु गोड़ा में आयोजित उमड़ु गोड़ा सार्वजनीन कालीपूजा का उद्घाटन किया. उमड़ु गोड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. पंडाल पार्लियामेंट की तर्ज पर बनाया गया है. सांसद श्री बनर्जी ने कहा कि विगत पांच-छह वर्षों में पर्व का महत्व काफी बढ़ गया है. महालया के दिन से दुर्गापूजा का उत्सव शुरू हो जाता है. कालीपूजा भी काफी पहले से शुरू हो जाती है. पूजा आकार भी काफी बड़ा हो गया है.
जिला परिषद अध्यक्ष सुजय बनर्जी ने कहा कि काली पंडाल संसद के तर्ज पर इसलिए बनाया गया है कि लोगों में संदेश देना है कि आगामी संसदीय चुनाव में पार्लियामेंट में इसबार सुप्रीमो ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेंगी. श्री बनर्जी ने पुरुलिया के बलरामपुर हॉस्पिटल मोड़ में कालीपूजा पांडाल का उद्घाटन किया.
इधर पुरुलिया शहर के नौडीहा में नौडीहा सार्वजनिन कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन किया. बड़ोदा शिवमंदिर में पूजा-अर्चना की. पांच नारियल फोड़े, आरती की और शिव का प्रसाद ग्रहण किया. झाड़ुखामार में जिला तृणमूल अध्यक्ष सह मंत्री शांतिराम महतो, मंत्री संध्या रानी टुडू, पुरुलिया जिला परिषद अध्यक्ष सुजय बंधोपाध्याय, विधायक पूर्णचंद्र बाउरी, विधायक उमापद बाउरी, जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष श्रीकांत महतो, रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष भवेश चटर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement