देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी धनतेरस के मौके पर आज बदरीनाथ व केदारनाथ के दर्शन किये. उन्होंने बेटी ईशा की शादी का पहला कार्ड भगवान बदरी विशाल को समर्पित किया. यहां उन्होंने कुछ देर रूककर पूजा-अर्चना भी की. अंबानी ने बताया कि वे यहां अपनी बेटी और दामाद के लिए आशीर्वाद लेने आये थे. ईशा 12 दिसंबर को आनंद पीरामल संग शादी करेंगी. आनंद पीरामल मशूहर उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे हैं. अजय पीरामल पीरामल ग्रुप एवं श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन हैं.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का विवाह समारोह 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर पर ही संपन्न होगा. समारोह की सभी रस्में भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार होंगी. विवाह कार्यक्रम में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त की शिरकत करेंगे.
अजय पीरामल मूल रूप से राजस्थान के हैं और मुंबई में बसे कारोबारी हैं. 1985 में जन्मे 33 वर्षीय आनंद पीरामल अपनी पिता की कंपनी में कार्यकारी निदेशक हैं और उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के लिए पीरामल इ स्वास्थ्य की स्थापना की है. अजय पीरामल ने उद्योग जगत में अपनी कंपनी को नयी ऊंचाई दी है और इस कारण इंडस्ट्री में इस रियल एस्टेट कारोबारी की काफी साख है.
अंबानी और पीरामल परिवारों में दशकों से मित्रता है और यह शादी बंधन एक गुजराती परिवार व राजस्थान के मारवाड़ी परिवार की मित्रता को रिश्तों की मजबूत डोर में बांध देगा. आनंद ने ईशा को इसी वर्ष मई में प्रपोज किया था.
गौरतलब है कि ईशा और आनंद की सगाई 21 सितंबर इटली के लेक कोमो में सगाई की थी. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. बॉलीवुड स्टार आमिर खान, सोनम कपूर , प्रियंका चोपड़ा और अनिल कपूर समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की की थी जिनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.