19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ओशो रजनीश बनेंगे आमिर खान!

मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने रविवार को खुलासा किया कि निर्देशक शकुन बत्रा ने ओशो के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु रजनीश के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया था लेकिन वह इस पर फैसला लेने से पहले इसकी पूरी पटकथा का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले […]

मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने रविवार को खुलासा किया कि निर्देशक शकुन बत्रा ने ओशो के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु रजनीश के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया था लेकिन वह इस पर फैसला लेने से पहले इसकी पूरी पटकथा का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले शकुन ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि वह ओशो के जीवन पर आधारित कहानी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि यह एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना होगी और इसके लिए उन्हें सही लोगों की आवश्यकता है.

आमिर ने कहा, ‘उन्होंने (शकुन) मेरे साथ इस फिल्म पर चर्चा की. मैं पटकथा सुनने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि पटकथा कैसी है.’

जब उनसे फिल्म ‘मुगल’ की स्थिति के बारे में पूछा गया तब आमिर ने कहा, ‘आपने बयान पढ़ा होगा. यही स्थित है.’ आमिर इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ करने वाले थे. आमिर मुख्यधारा सिनेमा के पहले अभिनेता हैं जिन्होंने #MeToo मुहिम के मद्देनजर कड़ा रुख अपनाया था.

फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद आमिर ने फिल्म से किनारा कर लिया था. कपूर की भी फिल्म से छुट्टी कर दी गई थी. आमिर ने हाल ही में फिल्म उद्योग के अन्य लोगों के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें