पटना : सुरक्षा मामलों सहित कई मांगों को लेकर पटना एम्स के जूनियर डॉक्टर सोमवार की सुबह हड़ताल पर चले गये हैं. एम्स में चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित होने लगा है. मालूम हो कि जूनियर डॉक्टर एम्स प्रशासन को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया था.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा मामलों सहित आईपीडी, ओपीडी और इमरजेंसी में सुरक्षा के प्रबंध, छात्रावास की अलग व्यवस्था, प्रति सप्ताह 48 घंटे ड्यूटी, समेत कई मांगों को लेकर पटना एम्स के जूनियर डॉक्टर सोमवार की सुबह हड़ताल पर चले गये हैं. मालूम हो कि पिछले माह जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पिछले माह अक्तूबर में एआईएसएफ के महासचिव सुशील कुमार सिंह का हाल-चाल लेने पटना एम्स गये थे. ज्यादा समर्थकों के साथ वार्ड में घुसने पर जूनियर डॉक्टरों और कन्हैया कुमार के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. इसके बाद से पटना एम्स के जूनियर डॉक्टर सुरक्षा को लेकर लगातार मांग करते आ रहे थे. इस संबंध में जूनियर डॉक्टरों की ओर से तीन दिन पहले ही पटना एम्स के निदेशक को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था. लेकिन, जूनियर डॉक्टरों को एम्स प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर जूनियर डॉक्टरों ने मांगों के समर्थन में कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गये हैं. वहीं, जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हड़ताल के दौरान वे अपने-अपने विभागों में उपस्थित रहेंगे. लेकिन, मांगों को लेकर जब तक कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी या आश्वासन नहीं दिया जायेगा, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे.