बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के शिया बहुल कई जिलों में हुए धमाकों में छह लोगों की मौत होगयी तथा कई अन्य घायल हो गये. इनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं.
पुलिस तथा मेडिकल सूत्रों ने बताया कि उत्तरी बगदाद के अदन इलाके में एक बस स्टॉप के समीप विस्फोट में दो नागरिकों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये.
एक पुलिस अधिकारी तथा मेडिकल सूत्रों के अनुसार, नजदीक के ही तरमियाह इलाके में सेना के काफिले को निशाना बनाकर कियेगये हमले में एक सैनिक की मौत होगयी तथा दो अन्य घायल हो गये.
दक्षिण पश्चिम अल-साहा इलाके में सरकारी अधिकारी की कार से लगा विस्फोटक फट गया, जिसमें उसकी मौत हो गयी.
पूर्वी प्रांत सद्र सिटी में रूढ़िवादी शिया इलाके में दो धमाकों में दो लोगों की मौत होगयी और चार अन्य घायल हो गये.
बगदाद के उत्तर पूर्वी इलाके में दो अन्य धमाकों में सात लोग घायल हो गये.
अभी किसी ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
इराक में वर्ष 2006 और वर्ष 2007 के सांप्रदायिक तनाव के दौरान हिंसा चरम पर थी.
दिसंबर में सरकार के इस्लामिक स्टेट पर विजय घोषित करने के बाद से इराक और खासतौर से बगदाद में हिंसा कम हुई.
गुप्त जिहादी संगठन अब भी देश भर में हैं और उन्होंने सरकारी चौकियों पर गुरिल्ला के जैसे हमले किये हैं.