Advertisement
धनतेरस का बाजार तैयार बस आपका इंतजार
भागलपुर : धनतेरस को लेकर दुकानों व शोरूम की ब्रांडिंग कर ली गयी. दुकानों में फूल-पत्ती, रंग-बिरंगी रंगोलियां सज चुकी है. सर्राफा बाजार में गहनों की जादुई चमक, बर्तनों की दुकानों पर चमचमाते बरतन व इलेक्ट्रॉनिक किचन सेट. सोमवार को होने वाले धनतेरस को लेकर ग्राहकों के लिए काफी है. चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल व्यावसायिक […]
भागलपुर : धनतेरस को लेकर दुकानों व शोरूम की ब्रांडिंग कर ली गयी. दुकानों में फूल-पत्ती, रंग-बिरंगी रंगोलियां सज चुकी है. सर्राफा बाजार में गहनों की जादुई चमक, बर्तनों की दुकानों पर चमचमाते बरतन व इलेक्ट्रॉनिक किचन सेट. सोमवार को होने वाले धनतेरस को लेकर ग्राहकों के लिए काफी है. चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो, लग्जरी गाड़ियों के शोरूम हो या मेगा शॉपिंग मॉल, बर्तन, गहनों व मिठाइयों की दुकान ही क्यों नहीं हो, सभी अपनी-अपनी तरह से धनतेरस को यादगार बनाने और ग्राहकों को आकर्षित करने में जुटे हैं.
भीड़ इतनी की पैदल चलने में भी हो रही दिक्कत
धनतेरस को लेकर एक दिन पहले बाजार में सभी दुकानें खुली रहीं. 10 बजे तक ग्राहकों की संख्या बाजार में इतनी हो गयी थी कि लगातार कोतवाली से लेकर घंटाघर तक जाम की स्थिति बनी रही. खलीफाबाग व सूजागंज बाजार में ट्रैफिक पुलिस तैनात थी, इसके बावजूद बाजार में ग्राहकों को ठीक से पैदल चलने में भी मुश्किल आ रही थी.
फ्लैट पर 20 करोड़, प्लॉट पर 30 करोड़ का निवेश
धनतेरस को लेकर रियल इस्टेट में भी रौनक दिख रही है. इस बार 20 करोड़ रुपये का फ्लैट एवं 30 करोड़ रुपये के सैकड़ों प्लाॅट की बुकिंग हो चुकी है. क्रेडाई के संयोजक आलोक अग्रवाल ने बताया कि कई लोग अपने घर के लिए जमीन व फ्लैट लेंगे, तो कुछ लोग धनतेरस में निवेश करेंगे.
सड़क पर उतरेगी 2500 टू-व्हीलर व 500 फोर-व्हीलर गाड़ियां
अब तक 1500 से अधिक टू व्हीलर एवं 300 से अधिक फोर व्हीलर की बुकिंग हुई है. 3000 गाड़ियां इस धनतेरस सड़क पर बढ़ जायेगी. धनतेरस के दिन सैकड़ों गाड़ियों की डिलीवरी से 30 करोड़ से अधिक कारोबार की संभावना है. हीराे शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि अब तक 320 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है.
धनतेरस में 700 बाइक की डिलिवरी होगी. विनीत हीरो की मालकिन पुष्पम झा ने बताया कि धनतेरस को लेकर उपहारों की बारिश की गयी है. भागलपुर सुजुकी के संचालक मो माहताब ने बताया कि अब तक 72 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. सबसे अधिक बर्गमेन व एक्सेस 125 स्कटूर की बुकिंग हुई है. बाइक में जिक्सर इंट्रूडर की बुकिंग हुई है.
धनतेरस पर हेलमेट फ्री व लकी ड्रॉ से दो ग्राम का सोना दिया जायेगा. 150 गाड़ियों की डिलीवरी का लक्ष्य है. होंडा शोरूम के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि अब तक 200 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. प्रोपराइटर आशीष रंजन ने बताया कि बाजाज शोरूम में 125 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है.
बुलेट का बढ़ा क्रेज
बुलेट शोरूम के संचालक आनंद चौधरी ने बताया कि धनतेरस को लेकर 120 बुलेट की बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रा, क्लासिक 350 और थंडर वर्ल्ड मॉडल के 150 गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य है. इससे दो करोड़ का कारोबार होगा. श्रीराम ऑटोमोबाइल के संचालक नीलकमल चौधरी ने बताया कि यामाहा में 152 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. 200 गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य है.
डिजाइनर स्कूटर की धूम
स्कूटर माॅडल की गाड़ियां 1000 से 1200 गाड़ियां डिलिवरी होने की संभावना है. कहीं-कहीं महिलाओं को विशेष छूट दी गयी है.
लग्जरी गाड़ियों की बढ़ी मांग
लगुन हुंडई के एमडी डॉ असीत ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए 37 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. 50 गाड़ियों की बिक्री होगी. इससे साढ़े पांच करोड़ का कारोबार होगा. आइ 20, क्रेटा, सेंट्रो मॉडल अधिक पसंद कर रहे हैं. पिछले वर्ष से 20 फीसदी कारोबार बढ़े हैं. इधर टाटा मोटर्स में भी इंडिगो, सूमो गोल्ड आदि को पसंद कर रहे हैं. यहां पर भी बुकिंग जारी है. अमित ऑटोमोबाइल शोरूम से महिंद्रा बोलेरो व स्कॉर्पियो, सीमांचल मोटर्स शोरूम में मारूति की गाड़ियों की बुकिंग जारी है. ऐसे में 500 से अधिक लग्जरी गाड़ियों के बिक्री संभावना है.
ट्रैक्टर, टेंपो व ई-रिक्शा की भी खूब हुई बुकिंग: ऑटोमोबाइल बाजार में धनतेरस पर 30 करोड़ के कारोबार की संभावना है. इसके अलावा स्वराज, पावर ट्रैक ट्रैक्टर शोरूम में बुकिंग हो चुकी है. साथ ही टेंपू व अन्य छोटी सवारी गाड़ियों की डिलिवरी की संभावना है. आनंद मोटर्स के संचालक कुमार आनंद ने बताया कि 11 पावरट्रैक ट्रैक्टर की बुकिंग हुई. ट्रैक्टर की खरीद पर ढेरों उपहार दिये गये हैं. लकी ड्रॉ के जरिये चार ऑल्टो कार, 50 रेफ्रिजरेटर, 100 एलइडी-टीवी, 100 मोबाइल जीतने का अवसर मिल रहा है. इसके अलावा अन्य मॉडल पर अलग-अलग निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं.
चम्मच से लेकर इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर की बहार: धनतेरस को लेकर धातु के बरतन से लेकर इलेट्रॉनिक बरतन की दुकानें सज गयी है. बाजार में चम्मच से लेकर इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर की बहार है. पारंपरिक महिलाएं छठ व अन्य पूजा को लेकर कांसा, तांबा, पीतल के बरतन अधिक पसंद कर रही हैं तो घरेलू काम के लिए स्टील व इलेक्ट्रॉनिक किचन वेयर पसंद कर रही हैं. बाजार में मिक्सी, इंडक्शन,मल्टी कूकर का क्रेज गृहणियों के बीच बरकरार है, जो घंटे का काम मिनटों में करने में सक्षम है.
ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर मिक्सी, माइक्रोवेब ओवेन, जूसर, इंडेक्शन कूकर, हीटर, पंखा पर निश्चित डिस्काउंट दी जा रही है. बरतन दुकानदार गौतम साधु ने बताया कि यहां पर पारंपरिक बरतन को ग्राहक अधिक पसंद करते हैं. इस बार कांसा, अल्युमिनियम व अन्य धातु के बरतन के रेट में 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई. यहां पर पारंपरिक महिलाओं को खासकर पीतल के परात, सूप, बरगुना, कठोत, हांडी, कांसा का थाली, लोटा-ग्लास, कटोरी, तांबे का मग, तांबे का लोटा, पीतल का सिंहासन, पीतल का लक्ष्मी-गणेश, पीतल का भारी लोटा, पीतल का फूल साजी, दीपक समेत पूजन सामग्री, स्टील के थाली, लोटा, कटोरी, ग्लास आदि की बिक्री हो रही है.
लेटेस्ट कलेक्शन के आभूषण से चमका बाजार
इस बार धनतेरस में पुराने सिक्का का दाम 900 से 850 रुपये में व सामान्य चांदी का सिक्का 385 से 500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. अभी चांदी 38500 रुपये किलो व सोना 32500 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट में, जबकि 22 कैरेट में 30000 रुपये में उपलब्ध है. सर्राफा बाजार में एक से एक डिजाइन व नये कलेक्शन के गहने आये हैं. गोल्ड का कम रेंज से उच्च रेंज तक का आभूषण आया है. यहां एक ग्राम से 50 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं. चांदी के भी पांच से 500ग्राम तक के चांदी के बिस्कुट उपलब्ध है. डायमंड के आभूषण विभिन्न डिजाइनों में कम दाम से अधिक से अधिक दाम में उपलब्ध है. तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर अमित तिवारी ने बताया कि इस बार ग्लेम हेरिटेज,उत्सव, अपरूपा कलेक्शन नया आया है. यहां एक से छह नवंबर तक सोने के आभूषणों पर बनवाई पर 30 तक एवं हीरा के दर पर सीधा 30 प्रतिशत की छूट है. विशाल स्वर्णिका के संचालन विशाल आनंद ने बताया कि 50 हजार व इससे अधिक के आभूषण की खरीदारी पर सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है.
एक लाख के ऊपर होलमार्क जेवर की खरीद पर 50 प्रतिशत व मैकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है. डायमंड की खरीद पर सीधे 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है. 10 हजार की खरीद पर निश्चित उपहार है. सचिन ज्वेलर्स एवं न्यू सचिन ज्वलेर्स में धनतेरस को लेकर हरेक वर्ग के लिए सोने व चांदी के आभूषण है. साथ ही निश्चित उपहार दिया जायेगा. पीसी ज्वेलर्स में ब्रांडेड ज्वेलरी में नये कलेक्शन आये हैं.
पीसी ज्वेलर्स के स्टोर मैनेजर समर गोस्वामी ने बताया कि डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर अप-टू 30 प्रतिशत तक की छूट व सोने के आभूषण बनवाई पर अप-टू 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के सभी शोरूम को आकर्षक बनाया गया है. इसमें जितना सोना खरीदेंगे, उतना ही चांदी मुफ्त में मिलेगा. आभूषण पर 10 प्रतिशत मैकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement