सिलीगुड़ी : अगरतला से बिहार ले जाया जा रहा गांजा न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने पकड़ा है. गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी का नाम सुमन देवनाथ बताया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी टोल नाके पर तलाशी के दौरान हरियाणा नंबर की एक कार से 66 किलो गांजा बरामद हुआ.
चालक को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह गांजा अगरतला से बिहार के लिए रवाना किया गया था. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है. आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने रविवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.