15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सफल वकील बनने के लिए अध्ययन जरूरी : अजीत

रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से रविवार को नये इनरोल वकीलों के बीच लाइसेंस का वितरण किया गया. डोरंडा स्थित बार काउंसिल में नये वकीलों को संबोधित करते हुए महाधिवक्ता सह बार काउंसिल के चेयरमैन अजीत कुमार ने कहा कि वकीलों को वकालत की गरिमा को बरकरार रखते हुए काम करना चाहिए. […]

रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से रविवार को नये इनरोल वकीलों के बीच लाइसेंस का वितरण किया गया. डोरंडा स्थित बार काउंसिल में नये वकीलों को संबोधित करते हुए महाधिवक्ता सह बार काउंसिल के चेयरमैन अजीत कुमार ने कहा कि वकीलों को वकालत की गरिमा को बरकरार रखते हुए काम करना चाहिए. सफल वकील बनने के लिए अध्ययन जरूरी है.
बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि आज सीखने की प्रवृत्ति कम हो रही है, इसे बढ़ाने की जरूरत है. वकीलों को न्यायालय में अनुशासित ढंग से पेश आना चाहिए.
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोर्ट में क्या कहना है? वरिष्ठ वकीलों के सम्मान की परंपरा को बनाये रखने की जरूरत है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के झारखंड प्रतिनिधि प्रशांत कुमार सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोर्ट में मेहनत करने वाले वकीलों की जरूरत है.
कार्यक्रम का संचालन इनरोलमेंट कमेटी के संयोजक कुंदन प्रकाशन ने किया. समारोह में बार काउंसिल के सदस्य राजेंद्र कृष्णा, अमर सिंह, मनोज कुमार, प्रयाग महतो, एके रसीदी, संजय विद्रोही, बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय समेत कई वकील उपस्थित थे. कार्यक्रम में लगभग 100 नये वकीलों को लाइसेंस दिया गया. इसमें लगभग 25 महिलाएं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें