मालदा : बकाया मजदूरी को लेकर हुए विवाद में एक श्रमिक की चेहरे पर तेजाब डाल हत्या कर दी गई. शनिवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने के नारायणपुर इलाके के कामानचा गांव में घटी. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विकास पाल ने स्थानीय निवासियों जीवन कर्मकार, नितिश कर्मकार समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम इन्द्रजीत पाल (56) है. पेशे से दिहाड़ी मजदूर इन्द्रजीत के बेटे विनोद पाल समेत इलाके के कई मजदूर कुछ महीने पहले राजस्थान में काम करने गये हुए थे. जीवन और नितिश लेबर सप्लायर का काम करते हैं. यही लोग विनोद को राजस्थान ले गये थे जिसकी मजदूरी के 21 हजार रुपये का भुगतान बाकी था. राजस्थान से लौटने के बाद विनोद पाल इसी रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन लेबर सप्लायर उसे बार-बार टरका रहे थे.
शनिवार शाम को इन्द्रजीत पाल व विनोद पाल का जीवन और नितिश कर्मकार से इसी बात पर झगड़ा हुआ. इसके बाद रात में इन्द्रजीत पाल को आरोपी उसके घर से बुलाकर ले गये. इसके बाद मारपीट कर उसके मुंह पर एसिड डाल दिया गया. गंभीर रूप से घायल इन्द्रजीत पाल को परिवार और ग्रामीणों की मदद से मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. ओल्ड मालदा थाने के आइसी मानवेन्द्र साहा ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.