पटना : पटना जंक्शन के पास शनिवार देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगने के कुछ ही देर में पूरा मार्केट इसके चपेट में आ गया. देखते ही देखते पूरा मार्केट जल गया. इस आगलगी में लाखों के नुकसान होने की बात सामने आयी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीपीओ गोलंबर के पास की है. घटनास्थल पटना जंक्शन के काफी करीब है. इस भीषण आग में कई झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी. आग लगी के वक्त लोग नींद में थें. अचानक आग लगने से थोड़ी देर के लिए घटना स्थल पर भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों ने आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई दमकल की गाड़ियों पहुंची. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.