रांची : एमजीएम अस्पताल, जमशेदुपर में चल रहे मेडाल को विभाग द्वारा एआरटी से संबंधित अगस्त 2018 में 22 माह में 24 लाख 44 हजार 97 रुपये का बिल भुगतान किया गया, जबकि एमजीएम अस्पताल परिसर में एआरटी सेंटर चलता है. जिसमें मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ ही दवा भी दी जाती है.
इसका मतलब होता है कि अस्पताल में जो जांच नि:शुल्क होती है उसका भी जांच कर पैसा वसूला जा रहा है. इस बिल में 2016 के जुलाई से दिसंबर तक तथा उसके बाद 2017 जनवरी से 2018 अप्रैल तक का एआरटी का बिल कुल मिलाकर लगभग 24 लाख 44 हजार दिया गया है, जिस पेमेंट भी कर दिया गया. मेडॉल द्वारा एआरटी के लिए अक्तूबर व नवंबर 16 में तीन लाख से ज्यादा का बिल दिया गया था. वहीं जनवरी व फरवरी 17 में एक लाख से ज्यादा का बिल दिया गया.