25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पैथोलॉजिस्ट डॉ दिलीप सेन का निधन, लोगों ने जताया शोक

पटना : प्रदेश के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ दिलीप सेन का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वे 94 वर्ष के थे. डॉ दिलीप सेन ने पैथोलॉजी के क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बड़े रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम किया था. उनके रिसर्च को पैथोलॉजी के क्षेत्र में बड़ी प्रतिष्ठा मिली. पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग में काम […]

पटना : प्रदेश के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ दिलीप सेन का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वे 94 वर्ष के थे. डॉ दिलीप सेन ने पैथोलॉजी के क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बड़े रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम किया था.
उनके रिसर्च को पैथोलॉजी के क्षेत्र में बड़ी प्रतिष्ठा मिली. पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग में काम करते हुए उन्होंने विकास के कई कार्य किये.
डॉ सेन के निधन से शहर में शोक की लहर है. इंडियन रेड क्रांस सोसायटी की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. सोसायटी के चेयरमैन डॉ बीबी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में डॉ सेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर डॉ डी नाथ, डॉ दीपक शरण, डॉ केएम सहाय और डा प्रभात रंजन सहित कई उपस्थित थे. डा सेन ने सेन डायग्नोस्टिक की विश्वसनीय पैथ लैब की शृंखला खड़ी की. उनकी विश्वसनीयता के चलते प्रदेश से बाहर से भी लोग जांच कराने आते थे.
मुख्यमंत्री ने शोक जताया
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेन डॉयग्नोस्टिक के संस्थापक डाॅ दिलीप सेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट थे. 1965 में उन्होंने सेन डॉयग्नोस्टिक की नींव रखी थी. डाॅ दिलीप सेन द्वारा जो काम किया गया है, वह बिहार और देश के लिए गौरव की बात है. उनका चिकित्सा क्षेत्र में आनेवाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी होगा. उनका निधन चिकित्सकीय क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
नित्यानंद राय ने जतायी शोक संवेदना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बिहार के जाने-माने पैथोलॉजस्टि एवं सेन डॉयग्नोस्टिक के संस्थापक डाॅ दिलीप सेन के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. राय ने कहा की डाॅ सेन के निधन से चिकित्सा जगत और खासकर पैथोलॉजी के क्षेत्र में एक अभिभावक समान व्यक्तित्व की कमी महसूस की जायेगी. उन्होंने बिहार की सेवा करते हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें