Advertisement
पटना : बीपीएससी इंटरव्यू में गैजेट्स ले जाने की मनाही
60वीं से 62वीं मुख्य परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल किया गया जारी पटना : बिहार लोग सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के परिणामों के बाद साक्षात्कार कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. आयोग ने पिछले शुक्रवार को मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा की थी. आयोग की ओर से […]
60वीं से 62वीं मुख्य परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल किया गया जारी
पटना : बिहार लोग सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के परिणामों के बाद साक्षात्कार कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. आयोग ने पिछले शुक्रवार को मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा की थी.
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रमों के अनुसार मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 22 नवंबर से आरंभ हो रहा है, जो 29 दिसंबर तक चलेगा. प्रत्येक दिन साक्षात्कार दो पालियों में होगा.
आयोग ने अलग-अलग दिन व पाली के अनुसार शेड्यूल जारी किया है, जिसमें बुलाये गये अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक दिये गये हैं. सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग की अधिसूचना के मुताबिक साक्षात्कार में आमंत्रित अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार परिसर में मोबाइल फोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन आदि लेकर आना वर्जित है, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
एक सप्ताह पूर्व वेबसाइट पर रहेगा साक्षात्कार पत्र
बताया गया है कि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पत्र निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in उपलब्ध करा दिया जायेगा. अपना अनुक्रमांक डाल कर अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग की अधिसूचना के मुताबिक किसी भी अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा.
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सभी आवश्यक प्रमाण पत्र लेकर आने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि यदि कोई प्रमाण पत्र लेकर नहीं आते हैं, तो इसके लिए समय नहीं दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में अपने साक्षात्कार पत्र के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र यानी मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की मूल प्रति तथा दो स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से लेकर आने का निर्देश दिया गया है.
पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर की ओर से शनिवार (तीन नवंबर) को जॉब कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन दीघा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में हुई.
कैंप में गुजरात की कंपनी एलएम विंड पॉवर ब्लेड्स ने हिस्सा लिया. कंपनी में नीम ट्रेनी के 250 पद रिक्त थे. कैंप में इस पद के लिए वर्ष 2016, 2017 व 2018 में फीटर, टर्नर, वेल्डर या मेकेनिस्ट ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण 282 अभ्यर्थी शामिल हुए. सभी अभ्यर्थियों का व्यावसायिक मार्गदर्शन करने के साथ ही लिखित परीक्षा ली गयी. परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 80 अभ्यर्थियों का पहले दिन साक्षात्कार लिया गया, जिनमें से प्रथम स्तर पर 49 अभ्यर्थियों का कंपनी में अंतिम रूप से चयन किया गया.
100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शेष :
नियोजनालय की ओर से बताया गया है कि अभी 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाना शेष है. चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से प्रथम वर्ष में 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जायेगा, जबकि दूसरे वर्ष में स्टाइपंड की राशि 12 हजार होगी.
जो अभ्यर्थी ट्रेनी के पद पर लगातार दो वर्ष तक कार्य पूरा कर लेंगे, उन्हें कंपनी द्वारा पे रोल पर नियुक्त करते हुए 2.70 लाख रुपये का पैकेज व अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. इस आयोजन में नियोजनालय की सहायक निदेशक (नियोजन) प्रियंका कुमारी व अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement