10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से छेड़खानी, थाने का किया घेराव, हंगामा, इधर मसौढ़ी में छेड़खानी के विरोध पर छात्रा के पिता को पीटा

लफंगों की गिरफ्तारी की मांग मोकामा : लफंगों ने इंटर की छात्रा से शनिवार की दोपहर सरेराह छेड़खानी की. यह घटना घोसवरी थाने से चंद दूरी पर एनएच 82 पर हुई. इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता के गांव के लोग उग्र हो गये. उन्होंने थाने का घेराव कर लफंगों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर […]

लफंगों की गिरफ्तारी की मांग
मोकामा : लफंगों ने इंटर की छात्रा से शनिवार की दोपहर सरेराह छेड़खानी की. यह घटना घोसवरी थाने से चंद दूरी पर एनएच 82 पर हुई. इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता के गांव के लोग उग्र हो गये. उन्होंने थाने का घेराव कर लफंगों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. हालांकि, कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर मामला थोड़ी ही देर में शांत हो गया.
पुलिस इस मामले में एक छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि घोसवरी के ढ़नकडोव गांव की रहने वाली पीड़िता महादलित परिवार की है. वह मोकामा स्थित स्कूल में परीक्षा देकर घर वापस लौट रही थी. इस दौरान वह ऑटो पर सवार थी. बाइक सवार तीन लफंगे स्कूल के पास से ही उसका पीछा कर रहे थे.
वहीं, मौका मिलते ही ओवरटेकिंग कर ऑटो को रोक लिया. वहीं, पीड़िता को ऑटो से बाहर खींचने लगे, लेकिन चालक ऑटो भगा कर थाने के पास रोक दिया. वहीं पीड़िता ने थाने के अंदर घुस कर अपनी जान बचायी. इधर, तीनों लफंगे मौके से फरार हो गये. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीनों लफंगे गोसाई गांव के रहने वाले हैं.
छेड़खानी के विरोध पर छात्रा के पिता को पीटा
मसौढ़ी : नौवीं की एक छात्रा के साथ कुछ मनचलों द्वारा छेड़खानी किये जाने का विरोध करना छात्रा के पिता को बीच रास्ते में घेरकर न केवल पिटाई कर दी. छात्रा ने शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की. प्राचार्य ने मनचले छात्र को बुला डाट फटकार की तो उन छात्रों ने प्राचार्य को ही धमकी दे डाली. प्राचार्य ने इसकी खबर पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस पहुंच छात्राओं से पूछताछ कर लिखित शिकायत ली. छात्रा के पिता ने तारेगना डीह के नीतीश कुमार, अमित कुमार, प्रेम कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें