रविकांत साहू@सिमडेगा
आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र लचड़ागढ़ सिमडेगा में प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ी स्मिता कुल्लू का कल कई दिनों की बीमारी के बाद आज निधन हो गया. आज उसके गांव करंगागुड़ी बाजू टोली में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
अंतिम संस्कार में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा, पंखरसीयूस टोप्पो, करंगागुड़ी स्कूल के प्रधानाध्यापक पौलुस बागे, लचड़ागढ़ हॉकी सेंटर एवं सिमडेगा हॉकी सेंटर के कई खिलाड़ी हुए शामिल हुए.
स्मिता कुल्लू हॉकी सेंटर लचड़ागढ़ में प्रशिक्षु थी. वह 7वीं क्लास में पढ़ती थी. पिछले माह रांची में आयोजित SGFI झारखण्ड राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में STCI लचड़ागढ़ टीम से U-14 में खेलते हुए कास्य पदक जीती थी. वह एक होनहार खिलाड़ी थी. उसकी मां अनिता कुल्लू ने बताया कि दशहरा की छुट्टी में जब वो घर आयी तो उसे रास्ते में ही बुखार हो गया था.
उसके बाद उसे परिवार वालो ने राउरकेला ले जाया गया. वहां से शांति भवन मेडिकल बीरू एवं उसके बाद रिम्स लिया गया. जहां इलाज के दौरान कल उसका निधन हो गया. स्मिता कुल्लू के माता-पिता बहुत गरीब हैं. वे इधर उधर से पैसा खोजकर इलाज करा रहे थे.