बड़कागॉव/केरेडारी : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी के चिरुडीह कोल माइन्स के पास ठाकुरपट्टी गांव में उग्रवादियों ने चार हाइवा और एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. ये चार हाइवा सड़क भरने का काम कर रहे थे. माओवादी काफी संख्या में थे, इसकी पुष्टि डीआईजी पंकज कंबोज ने की है. जबकि इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उग्रवादियों द्वारा एक हाइवा, तीन वॉल्वो, एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है. यह घटना शाम छह बजे से लेकर सात बजे के बीच की है.
इस गांव में कोयला उत्खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग की कार्य त्रिवेणी सैनिक कोल माइंस द्वारा की जाती है. उग्रवादियों द्वारा जलाये गये वाहन देर रात तक धू-धू करके जलते रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम किस माओवादी संगठन के द्वारा दिया गया है, इसकी पुष्टि समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी.
घटनास्थल से प्राप्त खबरों के अनुसार उग्रवादियों ने शनिवार संध्या एनटीपीसी की कोल परियोजना जो ग्राम इटिज सिरमा में संचालित है, जो बड़कागांव-केरेडारी के बॉर्डर पर स्थित है. उक्त कोल माइन्स चिरुडीह बरवाडीह कोल माइन्स के नाम से संचालित है. जिसमें कोयला उत्खनन का कार्य कर रही त्रिवेणी सैनिक कोल माइन्स के कर्मियों को अलग-अलग माओवादी संगठनों ने लेवी को लेकर कई बार काम को बंद कराया था.
माओवादी उक्त घटना के फिराक में थे. पूर्व में भी माओवादी के द्वारा अगस्त महीने में त्रिवेणी सैनिक का कोयला उत्खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग का काम धावा बोलकर बंद कराया गया था. माओवादी संगठन के द्वारा बीते अगस्त माह में लेवी के रूप में मोटी रकम मांगी गयी थी. इसे त्रिवेणी सैनिक कंपनी के कर्मियों के द्वारा देने से इंकार किया गया था. तो शनिवार शाम को नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.
इसकी पुष्टि त्रिवेणी कंपनी के अधिकारी नहीं कर रहे. फोन पर संपर्क करने पर अधिकारी से महाप्रबंधक तक बोले है कि इसकी जानकारी हमको नहीं है. जबकि घटनास्थल पर केरेडारी व बड़कागांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है और उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी चला रही है. आश्चर्य की बात यह है कि त्रिवेणी सैनिक कंपनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाके रूप में एसएसबी के जवानों को तथा सीआईएसएफ जवानों को लगा रखा है. घटना स्थल से सुरक्षा में लगे कंपनी एवं जवानों के कैप की दूरी महत 200 कदम है.
ग्रामीणों ने बताया की घटना में उग्रवादियो के द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया. बड़कागांव पुलिस बल घटना स्थल पर कैंप कर रही है.