चेन्नई : तमिल सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर शनिवार कोरिलीज हो गया.
शंकर के निर्देशन में इस फिल्म में अक्षय कुमार ‘सुपरविलेन’ की भूमिका में हैं. इसे भारतीय सिनेमा में सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. यह 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंथीरन’ का सीक्वेल है.
Experience the fifth force now! Presenting the #2Point0Trailer – https://t.co/MH5ZmfIExa@karanjohar @apoorvamehta18 @rajinikanth @shankarshanmugh @LycaProductions @arrahman @2Point0movie #2Point0TrailerDay
— Dharma Productions (@DharmaMovies) November 3, 2018
ट्रेलर से फिल्म का जो कंसेप्ट निकल कर सामने आ रहा है, वह काफी दिलचस्प है. एक साइंटिस्ट कैसे सेलफोन के खिलाफ जंग छेड़ देता है, उसकी बानगी इस ट्रेलर में दिखती है.
माना जा रहा है कि अक्षय कुमार एक ऐसे साइंटिस्ट के रोल में हैं, जो मोबाइल रेडिएशन से पक्षियों को हो रहे नुकसान के चलते गुस्सा हो जाते हैं और एक अनोखी जंग छेड़ देते हैं.
ट्रेलर में अक्षय एक डायलॉग बोलतेनजर आते हैं, जो फिल्म में उनके किरदार के मिजाज को दर्शाता है. अक्षय ने कहा- सेलफोन रखनेवाला हर व्यक्ति हत्यारा है. रजनीकांत का रोल भी पावरफुल है, जिसे उन्होंने अपने कूल अंदाज में निभाया है. ट्रेलर के अंत में वह एक डायलॉग बोलते हैं, जो उनके फैन्स का दिल जीतने के लिए काफी है. गोलियों की बौछार के साथ रजनी कहते हैं- मैं आपकी स्क्रीन गोलियों से सेट कर दूंगा.
The D-Day is here…It’s #2Point0TrailerDay! Wait no more, watch the #2Point0Trailer now https://t.co/IQjyoajB95@2Point0Movie @DharmaMovies @LycaProductions #2Point0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 3, 2018
फिल्म में नायिका का रोल एमी जैकसन को दिया गया है और संगीत एआर रहमान ने दिया है. यह ट्रेलर तमिल, तेलुगु और हिंदी में जारी किया गया. इसका टीजर 13 सितम्बर को जारी किया गया था. फिल्म 29 नवम्बर को प्रदर्शित होगी.