मालदा : दूसरी शादी का विरोध करने पर पति व उसके साथियों ने मिलकर पहली पत्नी के साथ ही तीन महिलाओं की पिटायी कर दी. जिसमें सभी घायल हो गयी. गुरुवार रात यह घटना गाजोल थाना के रानीगंज 2 ग्राम पंचायत अंतर्गत कृष्णपुर इलाके में घटी है. घायल तीन महिलाओं में से एक का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. बाकि दो को गाजोल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि गंभीर रूप से जख्मी मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाजरत महिला का नाम रंजना राय दास (35) है. जख्मी महिला ने पुलिस को बताया है कि इलाके का युवक नुपुर देवनाथ की सात साल पहले शादी हुई है. आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था. उसने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी पत्नी इलाके की महिला समाज से मदद की गुहार लगायी. घटना को लेकर गुरुवार को गांव में सालिशी सभा भी बुलायी गयी.
इस सभा में नुपुर देवनाथ से कहा गया कि वह पहली पत्नी को भरण-पोषण दिये बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता है. लेकिन इस फरमान की परवाह किये बिना नुपुर ने दूसरी शादी कर लिया. उसी रात दूसरी पत्नी को लेकर नुपुर घर में घुसने की कोशिश की. इसपर पहली पत्नी व महिला समाज कर्मियों ने उसे रोक दिया. आरोप है कि इसके बाद नुपुर व उसके परिवार के अन्य सदस्य महिला कर्मियों पर हमला बोल दिया. उनकी बेधड़क पिटाई से तीन महिलाएं घायल हो गयी.
स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया. वहां से दो महिलाओं को गाजोल ग्रामीण अस्पताल व गंभीर रूप से जख्मी रंजना को मालदा मेडिकल में रेफर कर दिया गया. घायलों की ओर से गाजोल थाना में नुपुर सहित 5 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद आरोपी इलाका छोड़ चुके है.