15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो हो जायेगा डेंगू, कहीं भी काट सकता है मच्छर

आनंद तिवारी, पटना : राजधानी पटना में इन दिनों सोशल मीडिया खासकर फेसबुक, मैसेंजर व वाट्सअप में डेंगू से जुड़ा एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज के अनुसार डेंगू का मच्छर घुटने के नीचे ही काटता है. इतना ही नहीं इस मैसेज में नारियल के तेल व इलायची के इस्तेमाल से डेंगू […]

आनंद तिवारी, पटना : राजधानी पटना में इन दिनों सोशल मीडिया खासकर फेसबुक, मैसेंजर व वाट्सअप में डेंगू से जुड़ा एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज के अनुसार डेंगू का मच्छर घुटने के नीचे ही काटता है. इतना ही नहीं इस मैसेज में नारियल के तेल व इलायची के इस्तेमाल से डेंगू दूर करने का दावा भी किया जा रहा है. इस मैसेज में कितनी सच्चाई है, इसको जानने के लिए प्रभात खबर ने पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब इंचार्ज व विशेषज्ञ से बात की.
यह है सोशल मीडिया में वायरल मैसेज
इन दिनों डेंगू बुखार खूब फैल रहा है. डेंगू का मच्छर घुटनों तक की ऊंचाई से ज्यादा नहीं उड़ सकता है. इसलिए आप अपने घुटनों से पैर के पंजे तक नारियल का तेल लगाएं. यह एक एंटीबायोटिक परत की तरह सुबह से शाम तक काम करता है. अगर किसी को डेंगू हुआ है, तो मुंह के दोनों तरफ एक-एक हरी इलायची रखें, ख्याल रहें उसे चबाएं नहीं. मुंह में रखने से ही खून के कण सामान्य और प्लेटलेट्स तुरंत बढ़ जाते हैं. कृपया आप इस संदेश को एक दूसरे तक भेजे. ताकि, डेंगू का कहर कम हो जाएं.
यह है सच्चाई
  • -डेंगू बीमारी मादा एडीज मच्छर के काटने से होताहै. यह मच्छर सिर्फ घुटने तक ही उड़ता है यह गलत है. मादा एडीज शरीर के किसी भी खुले हिस्से में काट सकता है.
  • -मुंह में हरी इलायची रखने से प्लेटलेट्स बढ़ जायेगा यह गलत है. हालांकि, नारियल का तेल पैरों के तलवे से लेकर घुटने तक लगाने से मच्छर के काटने से बचाव हो सकता है. लेकिन, डेंगू का मच्छर का डंक इतना नुकीला होता है कि तेल की परत से फर्क नहीं पड़ता
  • -विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें, तो मच्छरों को दूर रखने के लिए खुशबू वाले तेल का इस्तेमाल किया जाता है. त्वचा पर लगाने के लिए नारियल तेल से बेहतर नीम का तेल को माना जाता है.
  • -नीम के तेलों में अधिक खुशबू होने के कारण मच्छर के लिए रिपेलेंट का काम करता है. ये मच्छर का दूर रखने में मदद करते हैं.
डेंगू से कैसे करें बचाव
  • -सोते समय मॉस क्यूटो रिपेलेंट्स या मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
  • -घर या आसपास जमा हुआ पानी है तो उसे नष्ट कर दे या उसमें केरोसिन की कुछ बूंदें डालें. इससे मच्छरों की बढ़ोतरी पर रोक लगेगी.
  • -डेंगू बारिश के बाद फैलने वाला रोग है, इसलिए गंदे पानी से दूर रहें
  • -अपने आसपास सफाई रखें और खुली जगह में न लेटें, जहां मच्छर हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें