दिवाली पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आयी है. 2 नवंबर से 5 नवंबर तक चलनेवाले इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, एलईडी टीवी, होम अप्लाएंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई दूसरे प्रॉडक्ट्स पर दिल लुभानेवाले ऑफर दिये जा रहे हैं.
मालूम हो कि दिवाली के मौके पर यह कंपनी की ओर से पेश किया गया तीसरा सेल है, जो आपके लिए सेल में पसंदीदा गैजेट्स खरीदने का शायद आखिरी मौका हो.
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में बाकी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स मिल रही हैं. आइए जानें…
Vivo V9 Pro
फीचर्स के मामले में बाकियों से सस्ता यह फोन अमेजन सेल में 19,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यही नहीं, इस हैंडसेट पर 16,191 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. वीवो वी9 प्रो में 6.3 इंच फुलएचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले है. इस फोन में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर है.
Honor Play
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में यह हैंडसेट 21,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस हैंडसेट में 6.3 इंच फुलएचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है़ यह फोन किरिन 970 प्रोसेसर आैर 4 जीबी रैम से लैस है.
यह भी पढ़ें : Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन सिर्फ 749 रुपये में खरीदने का मौका, ऐसे उठाएं Offer का फायदा
Samsung Galaxy S9 Plus
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस का 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,000 रुपये से जगह 69,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. अमेजन की इस सेल में एस9 प्लस पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भीदिया रहा है. इसके साथ ही, अमेजन अतिरिक्त 999 रुपये देने पर गैलेक्सी एस9 प्लस के साथ नॉइज कैंसलिंग इयरफोन्स भी ऑफर कर रही है.
Samsung Galaxy A8+
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 41,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अमेजन सेल में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बाजारमें इस फोन कीकीमत 30,000 रुपये है. साथ ही, इसपर 18,854 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर भी है. गैलेक्सी ए8+ में 6 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, ड्यूल फ्रंट कैमरा, 16 मेगापिक्सल रियर कैमराऔर 3500mAh बैटरी है.
Ten.Or G
दमदार फीचर्स से लैस यहहैंडसेट इस साल सितंबर में 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में इस स्मार्टफोन को 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही, अमेजन इंडिया के सेल में फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है. फोन में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गयी है.
इसके अलावा, आपको बता दें कि अमेजन ने इस बार एचडीएफसी बैंक के साथ साझएदारी की है. इसके तहत HDFC डेबिटऔर क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये तक इस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. अमेजन पे के जरिये खरीददारी करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. मालूम हो कि फ्लिपकार्ट पर भी बिग दिवाली सेल चल रही है, तो ऐसे में आपके दोनों हाथों में लड्डू है.