7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : ऑटो का शीशा तोड़ सवारी सहित पलटा

बोधगया : पर्यावरण व स्कूल में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गुरुवार को बोधगया के रत्ति बिगहा स्थित जेनअमिताभ स्कूल के किचेन में धुआं रहित चूल्हे का उद्घाटन किया गया. फ्रांस स्थित जेनअमिताभ एसोसिएशन के अध्यक्ष मार्टिन मिकालेव द्वारा स्कूल को आधुनिक व गैस से जलने वाले चूल्हे दान किये गये […]

बोधगया : पर्यावरण व स्कूल में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गुरुवार को बोधगया के रत्ति बिगहा स्थित जेनअमिताभ स्कूल के किचेन में धुआं रहित चूल्हे का उद्घाटन किया गया. फ्रांस स्थित जेनअमिताभ एसोसिएशन के अध्यक्ष मार्टिन मिकालेव द्वारा स्कूल को आधुनिक व गैस से जलने वाले चूल्हे दान किये गये हैं. साथ ही स्कूल परिसर में ऐसे किचेन का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्याप्त रोशेनी व हवा मिल सके.

इसका उद्घाटन करने के लिए फ्रांस स्थित एएसआइ, लॉ रियूनियन के सदस्य एलेन मिकालेफ के साथ ही रोटरी 3250 के एडीजी रणविजय सिंह, रोटरी बोधगया के अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बिहार सर्किल हेड बिहार आरएन दास, बोधगया शाखा प्रबंधक धीरज वर्मा, जेनअमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव कमल, सचिव आनंद विक्रम व अन्य मौजूद थे. सचिव ने बताया कि स्कूल के हाॅस्टल में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा के निमित्त स्कूल में फ्रांस के दानदाताओं ने गैस से चलने वाला चूल्हा डोनेट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें