वाशिंगटन : अमेरिका का कहना है कि चीन द्वारा करीब 10 लाख मुस्लिम अल्पसंख्यकों को शिनजियांग प्रांत में पुनर्शिक्षा शिविरों में रखा जाना भयावह है. हिरासत में रखे गये लोगों को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका चिंतित है कि चीनकी सरकार ने करीब 10 लाख उइगर, कजाक और मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य सदस्यों को शिनजियांग में पुनर्शिक्षा शिविरों में हिरासत में रखा है.’
पालाडिनो ने चीन के उस दावे को निरर्थक बताया, जिसमें कहा गया कि ये शिविर मानव व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र हैं.
पालाडिनो ने कहा, ‘अमेरिका पारदर्शिता और शिनजियांग में राजनयिकों और पत्रकारों के लिए पहुंच की मांग जारी रखेगा और हम चीन से इन शिविरों में मनमाने ढंग से हिरासत में रखे गये सभी लोगों को तत्काल रिहा करने का आग्रह करते हैं.’