Advertisement
पटना : मरीजों को नहीं मिल रहे बेड
मंत्री पहुंचे आईजीआईएमएस, मरीजों ने सुनायी पीड़ा पटना : मंत्री जी, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सुविधाएं तो बढ़ रहीं, लेकिन मरीजों को समय पर बेड नहीं मिल पाते हैं. बेड के अभाव में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है. इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी जांच व एमआरआई जांच के लिए […]
मंत्री पहुंचे आईजीआईएमएस, मरीजों ने सुनायी पीड़ा
पटना : मंत्री जी, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सुविधाएं तो बढ़ रहीं, लेकिन मरीजों को समय पर बेड नहीं मिल पाते हैं. बेड के अभाव में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है. इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी जांच व एमआरआई जांच के लिए कई दिनों की वेटिंग दी जाती है.
इस तरह की बातें मरीजों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सामने रखी. स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को आईजीआईएमएस में पांच सुविधाओं का उद्घाटन करने आये थे. उद्घाटन के बाद मंत्री जैसे ही अपने गाड़ी में बैठ कर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मरीज व उनके परिजन उनके पास पहुंच गये और अपनी पीड़ा सुनाने लगे. मरीजों के इस पीड़ा पर मंत्री ने कहा कि बेड सीमित व मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से बेड नहीं मिलता होगा. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए और बेड बढ़ाये जायेंगे.
पांच नयी सुविधाओं का किया उद्घाटन
आयुष्मान वार्ड के उद्घाटन के बाद मंत्री ने मरीजों से इलाज के बारे में पूछताछ की. हालांकि वहां कुछ मरीज के परिजनों ने शिकायत की कि उनको दवा व इलाज के लिए रुपये देने पड़ते हैं. मंत्री ने डायरेक्टर को इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही.
ये सुविधाएं हुईंं शुरू :
– स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय चक्षु विभाग में बाह्य रोग का उद्घाटन करते हुए उसका दायरा बढ़ाया गया.
– आयुष्मान भारत के तहत इलाज कराने के लिए अलग से निबंधन काउंटर का उद्घाटन किया गया. नि:शुल्क इलाज कराने के लिए अपना निबंधन एवं भर्ती का कार्य सुविधा पूर्वक कराया जा सकता है.
– आयुष्मान भारत के तहत 21 बेड के वार्ड का उद्घाटन किया गया. यहां ऑक्सीजन से लेकर सभी तरह की सुविधाएं दी गयी हैं.
– इमरजेंसी विभाग में नये डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया गया. इस मशीन से पूरे शरीर की जांच चंद सेकेंड में होगी. जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.
– रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए 10 बेड का डे-केयर वार्ड का उद्घाटन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement