13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग : दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेगा गोजयुमो

भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने नहीं मनाने दिया था 11वां स्थापना दिवस जीटीए चुनाव में युवा मोर्चा करेगा उम्मीदवार की मांग दार्जिलिंग : गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा (गोजयुमो) की ओर से दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा. इस शक्ति प्रदर्शन में पहाड़ से 22 हजार पांच सौ कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी युवा […]

भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने नहीं मनाने दिया था 11वां स्थापना दिवस

जीटीए चुनाव में युवा मोर्चा करेगा उम्मीदवार की मांग

दार्जिलिंग : गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा (गोजयुमो) की ओर से दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा. इस शक्ति प्रदर्शन में पहाड़ से 22 हजार पांच सौ कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी युवा मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष उपकार नेचाली राई और केंद्रीय कमेटी के कार्यकर्ता रिवाज मुखिया ने दी

स्थानीय सदर थाना लाइन रोड स्थित गोर्खा गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा के केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुये युवा मोर्चा केन्द्रीय उपाध्यक्ष उपकार नेचाली राई और केन्द्रीय कमिटी कार्यकर्ता रिवाज मुखिया ने कहा कि पिछले सात अक्टूबर को गोजमुमो दिल्ली शाखा ने पार्टी का 11वां स्थापना दिवस दिल्ली में आयोजित किया था.

आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पार्टी अध्यक्ष विनय तमांग को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. लेकिन भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न कारणों को दिखाकर 11वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने पर रोक लगा दी थी. उसी वक्त पार्टी अध्यक्ष विनय तमांग ने आगामी दीपावाली के बाद दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.

गोजयुमो नेताओं ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष विनय तमांग की उक्त घोषणा को स्वीकार करते हुये युवा मोर्चा ने दिल्ली में आयोजित शक्ति प्रदर्शन में हिस्सा लेने की तैयारी कर चुका है.

युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नेचाली राई ने कहा कि जीटीए के 45 समष्टि से साढ़े बाइस हजार पांच सौ युवा आयोजित शक्ति प्रदर्शनी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जीटीए चुनाव को लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि 2019 के जनवरी माह में जीटीए चुनाव की संभावना है.

यदि राज्य सरकार द्वारा जीटीए चुनाव के तिथि की घोषणा कर देती है तो क्या युवा मोर्चा पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष उम्मीदवार की मांग करेंगे. इस प्रश्न के जवाब में उपाध्यक्ष राई ने कहा कि गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा ने पार्टी के लिये मेरूदंड के रूप में किया है. इन बातों की जानकारी पार्टी केन्द्रीय अध्यक्ष से लेकर पूरे नेतृत्व को है.

इसलिये हमलोगों को उम्मीद है कि पार्टी केन्द्रीय युवा मोर्चा के योगदान को निश्चित रूप में कद्र करेगी. उपाध्यक्ष राई ने कहा कि युवा मोर्चा की इच्छा है कि युवा मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष अमृत योन्जन पार्टी उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें