17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की अपनी पहली यात्रा में CPEC पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे इमरान खान

बीजिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के अपने पहले दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे. इसे किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा चीन का हाल के वर्षों में किया गया बहुत ही महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है, जहां हर वक्त के सहयोगी सीपीईसी को लेकर मतभेदों को दूर करने पर मंथन करेंगे. साथ ही, […]

बीजिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के अपने पहले दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे. इसे किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा चीन का हाल के वर्षों में किया गया बहुत ही महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है, जहां हर वक्त के सहयोगी सीपीईसी को लेकर मतभेदों को दूर करने पर मंथन करेंगे. साथ ही, इसे पाकिस्तान द्वारा ‘मित्र राष्ट्रों’ तक पहुंच बनाकर आईएमएफ के कड़ी शर्त वाले राहत पैकेज को लेने से बचने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : तीन नवंबर को चीन जायेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, शी चिनफिंग से करेंगे मुलाकात

अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग से बातचीत करेंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं. खान उन राष्ट्र प्रमुखों में से भी एक हैं, जो पांच नवंबर से शंघाई में चीन की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय आयात प्रदर्शनी की उद्घाटन बैठक में हिस्सा लेंगे.

दोनों देशों और उनकी सेनाओं के बीच “जिगरी दोस्त” वाले रिश्ते को देखते हुए पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री का चीन का दौरा करना एक नियमित कार्यक्रम है, लेकिन खान के दौरे में खास दिलचस्पी पूर्व में की गयी उनकी टिप्पणियों को लेकर है, जहां उन्होंने 60 अरब डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजनाओं की आलोचना की थी.

इसके अलावा, उनके एक मंत्री ने कर्ज को लेकर चिंता जताते हुए कुछ परियोजनाओं को हटाने या कम करने की बात कही थी. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अपने दौरे के दौरान चीन से अधिक ऋण भी मांग सकते हैं, ताकि पाकिस्तान को आईएमएफ से कोई आर्थिक मदद न लेनी पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें