वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को आठ राज्यों में आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान का अंतिम चरण शुरू किया. ट्रंप मनोरंजन जगत से जुड़ीं ओप्रा विन्फ्रे समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक प्रचारकों एवं उम्मीदवारों के खिलाफ सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों और गवर्नर पद के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं.
अपने धुंआधार प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप इंडियाना, मिसौरी और फ्लोरिडा के साथ जॉर्जिया और ओहायो में गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. विन्फ्रे ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का 2008 के उनके चुनाव में समर्थन किया था. वह गुरुवार को जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार स्टेसी अबराम्स के लिए प्रचार करेंगी. स्टेसी देश की पहली अश्वेत महिला गवर्नर बनने के प्रयास में हैं.
ओबामा ने भी अटलांटा में अबराम्स और मियामी में फ्लोरिडा से सीनेटर बिल नेल्सन एवं गवर्नर का चुनाव लड़ रहे तलाहासी के मेयर एंड्रयू गिलम के समर्थन में शुक्रवार को प्रचार करने का फैसला किया है. रविवार को वह गैरी, इंडियाना की यात्रा करेंगे और सीनेटर जोए डोनेली के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके अलावा वह अपने गृह नगर शिकागो में जेबी प्रिट्जर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.