25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छात्रों व स्थानीय में भिड़ंत, फायरिंग, एक की मौत

सैदपुर छात्रावास के छात्रों से चाय पीने के दौरान हुई थी बहस, चार संदिग्ध हिरासत में पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बहादुरपुर झोपड़पट्टी मुसहरी के पास बुधवार की शाम सैदपुर हॉस्टल के छात्रों व स्थानीय युवकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी में एक युवक की मौत होगी व एक जख्मी है. […]

सैदपुर छात्रावास के छात्रों से चाय पीने के दौरान हुई थी बहस, चार संदिग्ध हिरासत में
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बहादुरपुर झोपड़पट्टी मुसहरी के पास बुधवार की शाम सैदपुर हॉस्टल के छात्रों व स्थानीय युवकों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी में एक युवक की मौत होगी व एक जख्मी है.
हालांकि, दोनों युवकों को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी का उपचार चल रहा है. इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज का कहना है कि गुटों में झड़प हुई. फायरिंग करने वाले तीन लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपित तीनों छात्र सैदपुर छात्रवास में अनधिकृत तौर पर रह रहे हैं.

चाय की दुकान पर हुआ विवाद
पुलिस ने छापेमारी के दरम्यान चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जख्मी के परिजनों की मानें तो स्वर्गीय वकील मांझी के 20 वर्षीय बलमा मांझी व चंदेश्वर मांझी का 28 वर्षीय पुत्र गणेश मांझी उर्फ पंडित मांझी मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ मिथिलेश देवी की चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे.
चाय की दुकान पर ही सैदपुर छात्रावास के आठ- दस की संख्या में छात्रों का दल भी पहुंचा. इसी दरम्यान चाय की दुकान पर ही बलमा व पंडित मांझी की छात्रों से किसी बात पर बहस हो गयी. इसी विवाद के बाद छात्रों के गुटों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी, जिससे दोनों को गोली लग गयी.
अचनाक फायरिंग से मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानों के शटर भी गिर गये.सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. राहगीर भागने लगे. इधर , जख्मी बलमा व पंडित मांझी को उपचार के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. जहां बलमा मांझी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जख्मी पंडित मांझी का उपचार अस्पताल में चल रहा है. जख्मी पंडित मांझी के मौसेरा भाई अमरजीत मांझी ने बताया कि शिवम, मोनू व एक अन्य ने बकझक करने के बाद फायरिंग की, जिसमें यह घटना हुई.

मौके पर पहुंची पुलिस जुटी छानबीन में
अफरा-तफरी की खबर मिलने के बाद मौके पर बहादुरपुर व कदमकुआं थानाें की पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच सूचना पाकर नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मामले की जांच -पड़ताल की. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सैदपुर व आसपास के लॉज में छापेमारी कर रही है. घटना के बाद स्लम बस्ती के लोगों में आक्रोश कायम है. तनातनी की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
पटना : कोचिंग संचालक पर हमले के आरोपितों की हो गयी है पहचान, पुलिस की दबिश
पटना : राज राजेश इंस्टीट्यूट के संचालक संतोष कुमार पर हमला करने वाले आरोपितों की पुलिस ने पहचान कर ली है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की गयी है. वहीं नामजद आरोपितों की तलाश में छापेमारी मारी हुई है. इसके अलावा पुलिस ने पटेल छात्रावास में छापेमारी की है. लेकिन वहां घटना में शामिल लोग नहीं मिले. पुलिस काफी देर तक पटेल छात्रावास में मौजूद रही. वहां कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है.
छात्रावास से कई लोग गायब चल रहे हैं. कमरों में ताला बंद है. पुलिस ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटी है. वहीं घटना के बाद डीएसपी सदर सुशांत सरोज कोचिंग संचालक के घर पहुंचे थे, घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं एसएसपी मनु महाराज ने फोन पर कोचिंग संचालक संतोष से बात किया है. उन्होंने कार्रवाई का अाश्वासन दिया है.
कोचिंग संचालक संतोष कुमार ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय जाकर एडीजी लॉ एंड ऑडर्र आलोक राज से मिले. उसने आवेदन देकर जान को खतरा बताया और सुरक्षा की मांग की है. संतोष ने बताया कि अब उन्हें घर से निकलने में डर लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें