14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राष्ट्रीय एकता’ दिवस मनाया गया, रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

देवघर : राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता’ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केकेएन स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त संजय […]

देवघर : राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता’ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केकेएन स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त संजय सिंह, एसडीअो विशाल सागर, डीपीआरअो रवि कुमार, डीडब्ल्यूअो बीबी राय सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सांसद ने प्रशासनिक पदाधिकारियों, आम लोगों व स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय एकता व स्वच्छता से संबंधी शपथ दिलायी. तत्पश्चात सांसद, डीसी, नगर आयुक्त, एसडीअो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्टेडियम से पटेल चौक के लिए रवाना किया. एकता दौड़ केके स्टेडियम से शुरू होकर बजरंगी चौक, राॅय एंड कंपनी चौक, टाॅवर चौक होते हुए पटेल चौक तक पहुंची.
सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण : आधुनिक भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. सांसद ने कहा कि आज पूरे देश में एकता के लिए रन फाॅर यूनिटी का आयोजन हो रहा है. पहले आजादी और फिर आजाद भारत में देश की एकता व अखंडता के लिए उन्होंने काम किया वह अतुलनीय है.
सरदार पटेल एकता के प्रतीक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए न्योछावर किया. डीसी ने कहा कि हमारे देश की एकता और अखंडता अटूट है. हमारे देश की पहचान अनेकता में एकता है. शायद यही कारण है कि पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां विभिन्न धर्म, संप्रदाय, जाति के लोग आपसी प्यार और सद्भावना के साथ एक-दूसरे का सम्मान करते हुए रहते हैं.
सभी अपने धर्मों का पालन करते हुए देश की अखंडता को बनाये हुए हैं. डीसी ने बताया कि सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों को मिलाकर देश को टूटने से बचाया व एकीकृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें