Advertisement
कुर्सी में बांध कर पीटने के आरोप में मोतीपुर थानेदार लाइन हाजिर
मुजफ्फरपुर : पंद्रह लाख रुपये लूट मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने गये प्राइवेट बैंक कर्मी कुंदन कुमार भारती के साथ हुई मारपीट के मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने मोतीपुर थानेदार सुभाष प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे अधिकारी की तैनाती होगी. इधर, बुधवार को नगर थाना पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : पंद्रह लाख रुपये लूट मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने गये प्राइवेट बैंक कर्मी कुंदन कुमार भारती के साथ हुई मारपीट के मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने मोतीपुर थानेदार सुभाष प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे अधिकारी की तैनाती होगी.
इधर, बुधवार को नगर थाना पुलिस ने कुंदन का बयान सदर अस्पताल पहुंच दर्ज किया. वहीं सीआइडी अधिकारियों ने भी उससे पूछताछ की. वहीं एसएसपी के निर्देश पर इस मामले की जांच कर रहें पूर्वी डीएसपी गौरव पांडे ने अपनी रिपोर्ट पुलिस कप्तान को सौंप दी है.
यह था मामला
मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा मन के पास एनएच-28 पर सोमवार को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर निजी बैंककर्मी कुंदन कुमार भारती से 15 लाख रुपये लूट लिये. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे कुंदन से ही पुलिस ने मारपीट की.
उसने आरोप लगाया कि पुलिस उस पर ही रुपये लूट की साजिश रचने की बात बोल कर कुर्सी से बांध कर बेरहमी से पीटा. पुलिस उसे तब छोड़ी, जब एक अन्य लूट का शिकार व्यक्ति थाने पर वारदात की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा. वह मूल रूप से करजा अनंत गांव का रहने वाला है. वह 15 माह से फिनो बैंक से जुड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement