10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से छीने एक लाख रुपये

पटना : दीघा थाने के रामजीचक 97 नंबर गेट के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मो सद्दाम से एक लाख रुपये भरा बैग व मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस को जांच में फिलहाल ऐसा एक भी साक्ष्य नहीं मिला है, […]

पटना : दीघा थाने के रामजीचक 97 नंबर गेट के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मो सद्दाम से एक लाख रुपये भरा बैग व मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है.
पुलिस को जांच में फिलहाल ऐसा एक भी साक्ष्य नहीं मिला है, जो बैग लेकर भागने की ओर इंगित करता है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की छानबीन की, लेकिन घटना की फुटेज नहीं मिली है. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन दुकानदारों ने घटना के संबंध में जानकारी होने से इन्कार कर दिया. दीघा थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला संदिग्ध है. बैग लेकर भागने के संबंध में फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
लोगों से पैसा लेकर जा रहा था राजीव नगर : फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी मो सद्दाम मूल रूप से गया का रहने वाला है. वह दीघा के रामजी चक में आया था और स्वयं सहायता समूह की मीटिंग ली थी. इसके बाद समूह की महिलाओं से एक लाख रुपया कलेक्शन किया था और अपनी बाइक से जा रहा था.
इसी बीच गेट संख्या 98 के पास पीछे से उसकी बाइक में किसी बाइक से टक्कर लगी और वह गिर पड़ा. मो सद्दाम ने पुलिस को जानकारी दी है कि इसके बाद बाइक पर बैठा एक युवक नीचे उतरा और उसकी बैग को लेकर वहां से उत्तर दिशा की ओर भाग गया. वह बाइक को वहीं छोड़ कर अपने राजीव नगर स्थित कार्यालय पहुंचा और मैनेजर को जानकारी दी. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें