Advertisement
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में शुरू नहीं हो पाया पीयर टीचिंग सेल
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में अगस्त से ही शुरू होने वाला पीयर टीचिंग सेल अब तक नहीं शुरू हो पाया है. इस पीयर टीचिंग सेल की परिकल्पना पूर्व प्राचार्या डॉ पूनम ने की थी. इससे पहले की इस पर कुछ काम हो पाता उनकी जगह नयी प्रभारी प्राचार्या डॉ सुधा ओझा ने कार्यभार संभाल […]
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में अगस्त से ही शुरू होने वाला पीयर टीचिंग सेल अब तक नहीं शुरू हो पाया है. इस पीयर टीचिंग सेल की परिकल्पना पूर्व प्राचार्या डॉ पूनम ने की थी. इससे पहले की इस पर कुछ काम हो पाता उनकी जगह नयी प्रभारी प्राचार्या डॉ सुधा ओझा ने कार्यभार संभाल लिया.
बता दें कि पीयर टीचिंग सेल के तहत कंप्यूटर एजुकेशन पर जोर दिया गया था. इस पीयर टीचिंग सेल का मकसद कॉलेज में कंप्यूटर का सुचारु तरीके से इस्तेमाल करना था. साथ ही नैक के गाइडलाइन सात मानकों में से एक प्वाइंट इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिस के तहत यह सेल खोला जाना था. इसके तहत कॉलेज की वे छात्राएं जो कंप्यूटर की जानकार हैं, उन्हें अन्य को पढ़ाना था.
इसमें एक कोर्डिनेटर नियुक्त किया जाना था. इस सेल में नि:शुल्क ट्रेनिंग टीचिंग, नॉन टीचिंग व छात्राओं को दी जानी थी. जब इस बारे में प्राचार्या डॉ सुधा ओझा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो भी योजना कॉलेज की हित के लिए होगी उस पर काम किया जायेगा. अभी दीपावली की छुट्टी होनी है उसके बाद ही टीचर्स के साथ मीटिंग कर इस पर काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement